Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कन्फ्यूजन का दौर जारी है। पहले गोयनका और बिरला परिवार के बीच कन्फ्यूजन थी। वहीं अब दर्शक देखेंगे कि अक्षरा ने अभि से सबके सामने अपने प्यार का इजहार कर दिया है। लंबे समय से इस सीक्वेंस का YRKKH के फैंस को इंतजार था। ऐसे में फैंस का ये सपना पूरा तो होगा, लेकिन इसमें कितनी हकीकत होगी और कितना झूठ ये जल्द ही पता चल जाएगा।
दरअसल, शो में दिखाया जा रहा है कि अभि और उसके पिता की बहस हो जाती है, जिसमें अभि चैलेंज देते हुए कहता है कि अक्षरा उसी से प्यार करती है और वह अक्षरा से ही प्यार करेगा। ऐसे में मिस्टर बिरला अभि से कहते हैं कि अगर अक्षरा ऐसा हम सबके सामने कह देती है तो यकीनन वह आज ही अक्षरा-अभि का शगुन करा देंगे।
ऐसे में अभि बेहद खुश हो जाता है और अक्षरा के पास जा पहुंता है। अक्षरा अभि को अपने पास देख चौंक जाती है, तब अभि उसे बिना बताए कहता है कि अक्षरा को उसके साथ चलना होगा। ऐसे में अक्षरा बाइक पर अभि के पीछे बैठ कर चल पड़ती है। अक्षरा को पता चलता है कि अभि उसे अपने घर ले जा रहा है। अक्षरा जैसे ही बिरला हाउस में कदम रखती है। बिरला परिवार के पुराने अटके हुए काम सुलझ जाते हैं। ये देखकर अभि के ताऊ जी बहुत हैरान हो जाते हैं।
जब अभी अक्षू को सबसे मिलाता है तो सबसे पहले अपने दिल की बात अक्षरा के सामने रखता है इसके बाद अक्षरा भी दिल खोलकर अभि की तारीफ करती है और फिर कहती है कि अक्षू अभी से प्यार करती है।
ये सुन कर अभि के दोनों भाई और उसकी मां मंजरी बहुत खुश हो जाते हैं। लेकिन ये खुशी कब तक बरकरार रहेगी? फैंस तो इस सीक्वेंस को देख कर बहुत खुश हैं। लेकिन माना जारहा है कि ये ड्रीम सीक्वेंस होने वाला है। असल सीक्वेंस में अक्षरा अभि से प्यार की बात को साफ इनकार करदेगी। जिससे कि अभि बुरी तरह टूट जाएगा।