Yeh Rishta Kya Kehlata Hai SPOILER ALERT: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो दर्शकों के बीच खूब पॉपुलर है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स का दर्शक बेसब्री से इंतजार करते हैं। मेकर्स दर्शकों का उत्साह बरकरार रखने के लिए शो के ट्रैक को दिलचस्प मोड़ पर लेकर आए हैं। इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि कायरव के सामने कार्तिक-वेदिका की शादी का सच सामने आ गया है। वहीं दूसरी ओर नायरा को डॉक्टर कायरव को गंभीर बीमारी होने की बात बताती है।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के बीते एपिसोड में दिखाया गया कि कायरव गोयंका हाउस जाता है। कायरव के कारण गोयंका परिवार के लोग खुश हो जाते हैं और कायरव की बातों को सुनकर उन्हें नायरा की याद आने लगती है। नायरा को पता चलता है कि कायरव ठीक है और उनकी तबीयत में भी सुधार हो रहा है। लेकिन शो के आने वाले एक एपिसोड में दर्शकों को झटका लगने वाला है। दरअसल कायरव के दिल में छेद होने के बारे में नायरा के सामने खुलासा होगा। इस सच को जानकर नायरा शॉक्ड हो जाएगी। हालांकि डॉक्टर नायरा को समझाएंगे कि एक सर्जरी से कायरव बिल्कुल ठीक हो सकता है।
https://www.instagram.com/p/B0hajWqhUQ-/
कायरव के इलाज के लिए नायरा कायरव को मुंबई लेकर जाना होगा। वेदिका और पल्लवी, कार्तिक-कायरव के बारे में बात कर रही होंगी। अपने बेटे के बारे में न जानते हुए भी कार्तिक कायरव की मदद के लिए तैयार हो जाता है। कार्तिक पल्लवी से कहता है कि वह डॉक्टर से बात करें और बीमार बच्चे को उदयपुर से मुंबई पहुंचाएं। नायरा कैसे कायरव की बीमारी का सच कार्तिक को बताएगी? नायरा कैसे कायरव को लेकर उदयपुर से मुंबई जाएगी? क्या कार्तिक के सामने आएगा कायरव की बीमारी का सच? तमाम सवालों के जवाब जानने में थोड़ा इंतजार है।

