Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी के फेमस शो में से एक है। इस शो की कहानी और कास्ट दोनों ही चीजें लोगों को काफी पसंद आती है। यहां तक कि राजन शाही का शो टीआरपी लिस्ट में भी टॉप 5 में अपनी जगह बना ही लेता है। फिलहाल इस शो को लेकर एक खबर आ रही है कि हाल ही में इसकी शूटिंग रोकनी पड़ गई। ऐसे में जब यह बात फैंस को पता चली, तो वह थोड़े हैरान हो गए। अब शो में अरमान का किरदार निभाने वाले एक्टर रोहित ने इसके पीछे की वजह बताई है।

क्यों रुकी शो की शूटिंग?

रोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शो के सेट का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया था, जिसमें दिख रहा है कि मुंबई में बारिश हो रही है और ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर भी सभी बारिश से बच रहे हैं। यही वजह थी कि कुछ देर के लिए शो की शूटिंग को रोक दिया गया। इस वीडियो को शेयर करते हुए ‘अरमान’ ने कैप्शन में लिखा, “शूट रुक गया है, मुंबई बारिश की वजह से।” इसके साथ ही रोहित ने यह भी बताया कि वह इस सीजन की पहली बारिश से काफी खुश हैं।

‘कब तक चलेगी ये मूक ड्रिल?’, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमिताभ बच्चन के इस पोस्ट पर भड़के लोग

क्या चल रहा है शो में ट्रैक?

राजन शाही के इस शो में आपको देखने को मिलेगा कि जल्द ही रूही अपने बेटे दक्ष को लेकर घर से भाग जाएगी और बी नानू के घर पहुंच जाएगी। इसके बाद अरमान भी उसके पीछे-पीछे जाएगा और उसका गुस्सा सातवें आसमान पर होगा। इस दौरान अभीरा उसे समझाने की कोशिश करेगी।

अरमान-अभीरा को पता चलेगा ये सच

इसके अलावा बता दें कि शो में दिखाया जाएगा कि अक्षरा का मसूरी से आया हुआ सामान अभीरा को मिलने वाला है, जिसे देखकर वह भावुक हो जाएगी। उसी सामान में अभीरा को अपनी मां अक्षरा की पर्सनल डायरी मिलेगी, जिसमें आरोही की मौत का राज भी छुपा होगा। फिर अभीरा और अरमान को पता चल जाएगा कि आरोही की मौत अक्षरा की वजह से नहीं, बल्कि रूही की वजह से हुई थी। इस राज के खुलते ही अरमान और अभीरा के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

‘देश को माफी मांगनी चाहिए’, शीजान खान ने दिखाए सबूत, विराट कोहली पर उंगली उठाने वालों को दिया मुंह तोड़ जवाब