Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से शॉकिंग खबर आई है। शो के मेन लीड अरमान पोद्दार और रूही बिड़ला का किरदार निभाने वाले सितारे शहज़ादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर कर दिया गया है। उनकी जगह दो नए सितारों को अरमान और रूही के किरदार के लिए लाया गया है।
हाल ही में सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में जेनरेशन लीप आया था, और शो में लीड किरदार अरमान पोद्दार के लिए शहजादा धामी को चुना गया। वहीं रूही बिड़ला के रोल के लिए प्रतीक्षा होनमुखे को लाया गया। शो में अभीरा का रोल समृद्धि शुक्ला निभा रही हैं।
क्यों शहजादा और प्रतीक्षा हुए शो से बाहर?
खबरों के मुताबिक शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे एक दूसरे को डेट करने लगे थे और दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ गई थीं, दोनों सेट पर अनप्रोफेशनल थे। शो की शुरुआत में ही शहजादा धामी और शो की क्रिएटिव टीम के बीच बहस हुई थी और ये बात आते-आते और ज्यादा बिगड़ गई। प्रोडक्शन हाउस ने एक प्रेस बयान जारी कर इस बारे में जिक्र किया और कहा कि एक्टर्स के अनप्रोफेशनल रवैये की वजह से ये फैसला लिया गया है। प्रेस स्टेटमेंट में लिखा है शहजादा धामी पहले दिन से वर्क एथिक्स का पालन नहीं कर रहे हैं, वो सेट पर लगातार टैंट्रम्स दिखा रहे थे और क्रू को मिसट्रीट कर रहे थे। कई बार डायरेक्टर कट प्रोडक्शन ने कोशिश की मगर शहजादा के बिहैवियर में बदलाव नहीं दिखा। वहीं दूसरी तरफ प्रतीक्षा होनमुखे न्यूकमर थीं मगर उनका अभिनय किरदार के मुताबिक नहीं था। जिसके बाद दोनों को टर्मिनेट कर दिया गया।
नोएडा के बाद अब एल्विश यादव पर हरियाणा पुलिस का शिकंजा, इस मामले में होगी पूछताछ
राजन शाही ने खुद किया दोनों को शो से बाहर
खबरों के मुताबिक राजन शाही खुद शो के सेट पर आए और शहजादा और प्रतीक्षा को शो से बाहर होने के लिए कहा था। राजन शाही हमेशा अपने शो को लेकर साफ रहे हैं, उनके लिए कोई भी शो से बड़ा नहीं है।
कौन बनेगा अब अरमान और रूही?
गर्विता सधवानी अब शो में रूही का रोल प्ले करेंगी। वहीं रोहित पुरोहित शो में शहजादा धामी को रिप्लेस करके अरमान का रोल निभाएंगे। गर्विता इससे पहले ‘बातें कुछ अनकही सी’ में मृणाल सूद के रोल से सुर्खियां बटोर चुकी हैं। वहीं श्वेता तिवारी के शो ‘मैं हूं अपराजिता’ में वो गर्विता निया के रोल में दिख चुकी हैं। देखना दिलचस्प होगा कि नए अरमान और रूही फैंस के दिल में जगह बना पाते हैं या नहीं?
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रसारण स्टार प्लस पर रात 9.30 बजे होता है।