Yeh Rishta Kya Kehlata Hai, New Episode: शो ये रिश्ता क्या कहलाता है इस वक्त काफी काफी रोमांचक हो रखा है। इस शो के फैंस काफी दुखी हैं क्योंकि में अब नायरा का दी एंड होने जा रहा है। शो में अब शिवांगी होगी या नहीं ये तो आगे की बात है फिलहाल एपिसोड में गोयंका फैमिली कुलदेवी के मंदिर से वापस घर आ रही होती है। तभी बस का एक्सिडेंट हो जाता है।
ड्राइवर बस से नियंत्रण खो देता है और बस खाई की तरफ जा मुड़ती है। अब बस हवा में लटक रही है। पूरी गोयंका फैमिली अब संकट में है, लेकिन नायरा अपनी सूझबूझ से परिवार के एक एक सदस्य को बचाने में कामयाब रहेगी। लेकिन जब खुद की बारी आएगी तो वह खुद को नहीं बचा पाएगी।
बस इसके बाद से तो गोयंका परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ेगा, क्योंकि घर की प्यारी बहू अब नायरा उनसे दूर जो हो जाएगी। इस शो के इस एपिसोड की काफी वक्त से चर्चा हो रही है। एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान इस शो के मेकर्स ने बताया था कि 3300 एपिसोड पूरे करने के बाद अब वह एक बड़ा ट्विस्ट इस शो में ला रहे हैं जो कि शो मेकर्स के करियर का बनाया अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट होगा।
View this post on Instagram
इस खबर के बाद से ही फैंस बहुत उत्साहित हैं। हां लेकिन फैंस की फेवरेट नायरा तो शो में नहीं होगी। लेकिन इसका भी मेकर्स ने इंतजाम किया हुआ है। ये शो में आगे पता चलेगा कि नायरा की जगह अब कौन लेगा? नायरा अपने पीछे अपने बच्चे कायरव और अक्षू यानी अक्षरा को छोड़ जाएगी। तो क्या अब शिवांगी जोशी अक्षू के रूप में उभर कर दर्शकों के सामने आने वाली हैं? ये तो वक्त ही बताएगा।