टेलीविजन का सबसे प्रचलित सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शुरू से ही दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते आया है। इस शो को शुरू हुए करीब 12 सालों से ज्यादा का समय हो चुका है लेकिन आज भी इसे लोगों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। वहीं शो में अब तक कई कलाकार आए और कई शो छोड़कर जा चुके हैं। लेकिन आज भी फैन्स शो के पुराने कलाकारों के जीवन के बारे में जानने को उत्सुक रहते हैं। ऐसी ही एक बेहतरीन अदाकारा की लाइफ के बारे में हम आज बात करेंगे।
मोहिना कुमारी सिंह जिन्होंने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का किरदार निभाया था, इस किरदार से उन्हें खूब लोकप्रियता भी हासिल हुई थी। वहीं शादी के बाद मोहिना ने टीवी जगत को अलविदा कह दिया है। मोहिना कुमारी सिंह अब एक राजघराने की बेटी हैं और रॉयल लाइफ जीती हैं। ससुराल में मोहिना काफी ग्लैमरस तरीके से रहती हैं। रीवा की ये खूबसूरत राजकुमारी अब उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री की बहू बन गई हैं। सोशल मीडिया पर मोहिना की फोटो में उनका राजपूताना रंग साफ दिखाई देता है। वहीं मोहिना कुमारी सिंह अपने घर के हर त्योहार के मौके पर राजपूताना लिबास पहनती हैं।
मोहिना कुमारी सिंह की अपनी सास और जेठानी के साथ भी बहुत जबरदस्त बॉन्डिंग हैं। सोशल मीडिया पर वो अक्सर अपनी सास और जेठानी के साथ फोटो शेयर करती हैं। उन्होंने दोनों के साथ अपनी प्यारी सी एक फोटो भी शेयर की थी, जिसके साथ उन्होंने लिखा था ‘सास, बहू, सागा’।
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री बहु हैं मोहिना: गौरतलब है मोहिना कुमारी सिंह ने 14 अक्टूबर 2019 को उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री और आध्यात्मिक गुरु सतपाल महाराज के बेटे सुयश रावत के साथ शादी की थी। उनकी शादी हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम से हुई थी। मोहिना ने शादी में लाल रंग का जोड़ा पहना था, जिसे मशहूर फैशन डिज़ाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने डिज़ाइन किया था। मोहिना अपनी शादीशुदा जिंदगी में बेहद खुश है और काफी एंजॉय कर रही हैं। मोहिना अक्सर फैमिली के साथ की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं।
कई टीवी शोज मे आ चुकी हैं नजर: मोहिना कुमारी सिंह के करियर की बात करें तो साल 2012 में उन्होंने ‘डांस इंडिया डांस’ से टीवी जगत में कदम रखा था। इस शो के बाद उन्हें ‘दिल दोस्ती डांस’ और ‘झलक दिखला जा’ में भी देखा गया। इसी के साथ मोहिना ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति के किरदार में नजर आ चुकी हैं।