Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी जगत से खबर सामने आई है, शो ये रिश्ता क्या कहलाता है के पॉपुलर एक्टर करण मेहरा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पत्नी निशा रावल संग मारपीट के आरोप में उन्हें अरेस्ट किया गया है। करण के खिलाफ उनकी पत्नी निशा रावल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। खबरें पिछले कुछ वक्त से सामने आ रही थीं कि इस कपल के बीच में काफी समय से स कुछ ठीक नहीं चल रहा था। पर तब निशा और करण दोनों ने ही इन खबरों को अफवाह बताया था।

एएनआई के ट्वीट के मुताबिक- एक्ट्रेस निशा रावल ने करण के खिलाफ सोमवार 31 मई की रात को गोरेगांव इलाके में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। निशा रावल ने करण मेहरा पर मारपीट का आरोप लगया है। इसके बाद पुलिस द्वारा मामला दर्ज कर लिया गया है और करण मेहरा को तुरंत हिरासत में ले लिया गया है।

बता दें, करण मेहरा और निशा रावल का 9 साल पुराना रिश्ता है। साल 2012 में निशा और करण की शादी हुई थी। दोनों का एक बेटा भी है। जब करण और निशा की शादी में परशानियों को लेकर खबरें आ रही थीं उस वक्त करण मेहरा ने इस खबर पर अपना रिएक्शन दिया था।

कपल को लेकर खबरें थीं कि दोनों अपने काम में काफी बिजी रहते हैं इस वजह से करण और निशा के बीच दूरियां आ गईं।

ऐसे में करण ने इस खबर पर रिएक्ट कर कहा था- ‘नहीं ये बिलकुल झूठी खबर है बल्कि मैं इस वक्त मुंबई में हूं और मैंने खुद को क्वॉरंटाइन किया हुआ है। मैं अपने घर में ही हूं। मेरे सेट पर कुछ लोग पॉजिटिव पाए गए थे जिसके चलते मैंने भी खुद को तुरंत क्वॉरंटाइन कर लिया। मैंने टेस्ट कराया था मैं निगेटिव पाया गया हूं।’

वहीं निशा ने भी इस खबर को लेकर रिएक्ट कर बताया था कि शादी में खटपट को लेकर फैली बात झूठी है। खबरें थीं कि करण इन दिनों पंजाबी प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। वहीं पत्नी निशा बेटे कविश के साथ मुंबई में हैं। ऐसे में दोनों की बातचीत भी कम हो गई है।

बताते चलें, शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में करण मेहरा अक्षरा के ‘नैतिक जी’ बनकर लोगों का खूब मनोरंजन करते दिखाई दिए थे। इस शो में उन्हें नैतिक के रूप में फैंस ने काफी पसंद किया था। वहीं निशा सोनू निगम के एलबम सॉन्ग चंदा की डोली के एक गाने से काफी पॉपुलर हो गई थीं।