स्टार प्लस का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सालों से दर्शकों का मनोरंजन करते आ रहा है। शो के सभी कलाकारों को लोग खूब पसंद करते हैं। इस शो में एडवोकेट शिवानी भाटिया का किरदार निभाने वालीं अभिनेत्री उर्फी जावेद एक्टिंग के साथ-साथ अपने पहनावे को लेकर भी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर उनके नए-नए फोटो देखने को मिलते रहते हैं।

उर्फी जावेद बेबाक अंदाज से खुद को सामने रखना पसंद करती हैं। लेकिन अक्सर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल्स का सामना करना पड़ता है। ताजा मामला भी ट्रोलिंग से जुड़ा है। दरअसल, हाल ही में उन्होंने अपना फोटो शूट कराया है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल इस फोटो शूट की कुछ फोटोज शेयर की हैं।

इन फोटोज में वह पिंक कलर के टॉप और ब्राउन पैंट में नजर आ रही हैं। इन्हीं फोटोज में से एक में उनके पैंट की जिप खुली हुई है और इसी वजह से वह सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।

उर्फी जावेद की इन फोटो को देख यूजर खूब प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने तो लिख दिया ‘चेन खुली की मेन’। वहीं दूसरे ने कमेंट करते हुए लिखा है ‘दीदी, आपकी चेन खुली है’। तो किसी ने लिखा है ‘अरे लेटर बॉक्स खुला रह गया’। उर्फी जावेद के फोटो पर इसी तरह के कमेंट्स की बाढ़ लग गई है। यूजर उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं।

उर्फी ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है ‘कोई कारण नहीं हैं फिर भी वो नाच रही हैं’। साथ ही उन्होंने ये भी बताया है कि इस फोटोशूट के लिए उन्होंने खुद मेकअप किया है।

बता दें, उर्फी जावेद इन दिनों चंडीगढ़ में हैं और वहीं पर उनका दो दिनों तक फोटोशूट चलने वाला है। उर्फी को भले ही ज्यादा प्रोजेक्ट्स में नहीं देखा जाता है लेकिन अपने स्टाइलिश अंदाज और बोल्ड लुक से वो खूब चर्चाओं में रहती हैं। सोशल मीडिया पर लगातार उर्फी जावेद की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। उनकी पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। जहां एक तरफ उनके चाहने वालों की लाइन लगी हुई तो वहीं उन्हें ट्रोल करने वाले भी कम नहीं हैं।