Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 August Written Episode Online: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में दर्शकों को कार्तिक-वेदिका की शादी के ट्रैक के कारण हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में आने वाले ट्विस्ट एंड टर्न्स के लिए लोग बेहद उत्साहित हैं। शो के ट्रैक को देखकर लग रहा है कि आखिरकार पांच सालों के बाद कार्तिक-नायरा एक होने जा रहे हैं।

शो में आज दिखाया जाएगा कि वेदिका और परिवार वाले दुखी होती है। वेदिका कार्तिक से कहती है कि उसकी मेहंदी का रंग गहरा नहीं है। वेदिका की बात पर कार्तिक कहता है कि कोई बात नहीं फिर से मेहंदी लग जाएगी। वहीं दूसरी ओर आप देखेंगे कि कायरव पापा से मिलने की जिद करता है। वंश कार्तिक-वेदिका के लिए केक मांगता है, केक देखकर सभी खुश हो जाते हैं। इस तरह से गोयंका हाउस में कार्तिक-वेदिका का संगीत फंक्शन शुरू हो जाता है।

वहीं नायरा को डॉक्टर बताते हैं कि उन्होंने जिस डॉक्टर को बुलाने के लिए कहा था, वह नहीं आ पाएंगे। डॉक्टर नायरा से कहता है कि उसे कायरव के इलाज के लिए मुंबई जाना होगा। नायरा अब मुंबई जाने के लिए तैयार हो जाती है। वहीं गोयंका हाउस में सभी डांस कर रहे होते हैं। नायरा पैसे न होने के कारण परेशान होती है। लोगों से मदद मांगने पर भी नायरा को कोई पैसे देने के लिए तैयार नहीं होता है।

https://www.instagram.com/p/B03JfAGhGhC/

शो में आगे दिखाया जाएगा कि डॉक्टर पारूल गोयंका हाउस जाती है। वहां पर अचानक से डांस करते हुए डॉक्टर पारूल वेदिका से कायरव की तबीयत के बारे में बताती है। डॉक्टर पारूल कहती है कि एक बच्चा 4 साल का बीमार है, इसलिए उसे आने में लेट हुआ। कार्तिक डॉक्टर पारूल की बातों को सुनकर इमोशनल हो जाता है और वह कहता है कि उस बच्चे को रोक लीजिए, बच्चे का इलाज वह कराएगा।

https://www.instagram.com/p/B0zoS1iAzjY/

वहीं आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि कायरव की सर्जरी डॉक्टर करते हैं और वहीं दूसरी ओर कार्तिक वेदिका संग शादी के लिए तैयार हो रहा होता है। कायरव सर्जरी के बाद बेहोशी की हालत में पापा-पापा बुलाता है, ऐसे में नायरा कार्तिक को वीडियो कॉल कर देती है। ऐसे में आने वाले एपिसोड को लेकर दर्शक बेहद उत्साहित हैं। तो क्या कायरव के कारण नायरा-कार्तिक का होगा मिलन? जानने के लिए पढ़ते रहिए जनसत्ता.कॉम