टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के नैतिक उर्फ करण मेहरा अपनी निजी जिंदगी में काफी परेशानियों से जूझ रहे हैं। उनकी पत्नी निशा रावल उनपर और उनके परिवार पर कई गंभीर आरोप लगा चुकी हैं। जिसके कारण एक्टर को जेल भी जाना पड़ा और वो पिछले एक साल से अपने बेटे से दूर रह रहे हैं। पिछले एक साल में करण ने निशा रावल के तमाम आरोपों के बाद भी कोई सफाई नहीं दी थी। लेकिन अब करण ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं।
पिछले दिनों करण ने कहा था कि बीते 11 महीनों से उनके घर में कोई गैर मर्द रह रहा है। एक्टर ने कहा था कि अब वो और सहन हीं करेंगे और अपने हक की लड़ाई लड़ेंगे। वो अब चुप नहीं रहेंगे और सारी बातें दुनिया के सामने लाएंगे। हाल ही में करण ने दैनिक भास्कर के साथ बातचीत की और अपने रिश्ते से जु़ड़ी कई बातें बताई।
बॉयफ्रेंड संग मिलकर मुझे परेशान किया: करण ने कहा कि वो अपने बेटे की खातिर अब तक चुप थे। वो नहीं चाहते थे कि उनका बेटा मां-बाप को लड़ते देखे और उसपर बुरा असर पड़े। करण ने कहा,”जिसे मैं प्यार समझ रहा था वो धोखा निकला। हालात बिगड़ते गए, मेरे घर में साल से एक आदमी रह रहा है, उसी के साथ मिलकर निशा ने मुझे परेशान किया और आरोप लगाए।”
मेरे परिवार पर लगाए झूठे आरोप: करण ने कहा कि निशा ने मेरे घरवालों पर गलत और झूठे आरोप लगाए हैं। उसने बिना सोचे लॉलीपॉप की तरह झूठे इलजाम लगा दिए। जिनके साथ ऐसा बीत रहा होता है, उसका सोचिए कैसा लगता होगा। उनके दिल और दिमाग पर गहरा असर पड़ता है।
आपको बता दें कि करण मेहरा से पहले निशा रावल खुद एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर की बात कबूल चुकी हैं। वो हाल ही में कंगनी रनौत के शो लॉकअप की कंटेस्टेंट थीं, जहां उन्होंने बताया था कि शादी में रहते हुए उन्होंने अपने दोस्त को किस किया था। निशा ने ये भी कहा था कि वो इस बारे में करण को बता चुकी हैं। निशा ने पिछले साल करण पर घरेलूं हिंसा का आरोप लगाया था।
उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की थी, जिनमें उनके चेहरे पर चोट लगी हुई थी। निशा ने दावा किया था कि करण ने उनके साथ मारपीट की है। जबकि करण ने कहा था ये चोट निशा ने खुद दीवार पर अपना सिर मारकर लगाई है और वो उनपर झूठा आरोप लगा रही हैं।