अप्रैल 2024 के पहले हफ्ते की ओटीटी रिलीज में कुछ जबरदस्त फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हुई हैं। इन्ही में से एक हैं फैमिली ड्रामा सीरीज ‘ये मेरी फैमिली 3’। अवस्थी परिवार की कहानी ‘ये मेरी फैमिली 3’ के दोनों सीजन लोगों का दिल जीतने में सफल रहे, जिसके बाद अब इसका तीसरा पार्ट रिलीज हुआ है। ये सीरीज 90 के दशक के दिनों की याद दिलाती है। आइए जानते हैं कि अमेजन प्राइम मिनी टीवी की 5 एपिसोड वाली ये सीरीज कैसी है।

कैसी है सीरीज की कहानी

इस सीरीज की कहानी अवस्थी परिवार की है। इस बार कहानी घर के छोटे बेटे 11 साल के ऋषि के नजरिए से दिखाई गई। सीरीज के हर एपिसोड में एक अलग कहानी को दिखाया गया है। जैसे माता-पिता को बच्चों के एग्जाम की टेंशन, भाई बहन के बीच लड़ाई, होली खेलने की वो खुशी, बच्चों का बुली करना, क्रश से कैसे भी करके दोस्ती करना। कुछ इसी तरह के अलग-अलग मुद्दे सीरीज में दिखाए गए हैं। 5 एपिसोड का सीजन है ये जिसका हर एपिसोड तकरीबन 30 से 40 मिनट के करीब है।

राजेश कुमार की एक्टिंग ने जीता दिल

90 के दशक की इस कहानी से आप खुद को रिलेट तो कर पाएंगे लेकिन पहले सीजन वाली बात नहीं है। जहां पहले सीजन में मोना सिंह ने लीड रोल निभाया था। वहीं इस सीजन में मां का रोल जूही परमार और पिता का किरदार राजेश कुमार ने निभाया है। दादी का रोल हेतल गडा, ऋषि का किरदार अंगद राज और ऋतिका का किरदार वीणा मेहता ने निभाया है।

सीरीज की कहानी काफी मजेदार है। सीरीज में बच्चों की मासूमियत आपका दिल जीत लेगी। इसे देखकर आपको अपना बचपन याद आ सकता है। जूही परमार और राजेश कुमार ने पिछली बार की तरह इस बार भी कमाल का काम ही किया है। सीरीज में बड़ी बहन और छोटे भाई के बीच के खट्टे मीठे रिश्ते को काफी अच्छे से दिखाया गया है। लेकिन आपको सीरीज में कुछ नए की तलाश रहेगी।

देखें या ना देखें

इस सीजन को भी राहिब सिद्दीकी ने बखूबी दिखाया है। लेकिन कमजोर कहानी की वजह से कई जगह 90 के चार्म की कमी दिखी। और काफी जगह एक नएपन की भी जरूरत लगी। अगर प्रोडक्शन की बात करें तो कई सीन्स को बहुत अच्छे से शूट किया गया है। जहां आप उन किरदारों के लिए फील करते हैं। जैसे घंटों के लिए लाइट का चला जाना। अगर आप परिवार के साथ घर पर कुछ देखना चाहते हैं तो ये सीरीज आपके लिए शानदार है। लेकिन अगर आप अपने इस सीरीज के जरिए अपने बचपन को याद करना चाहते हैं तो आपको निराशा हो सकती है।