अरिजीत सिंह इस वक्त इंटरनेशनल टूर परप हैं। हाल ही में उन्होंने लंदन में हुए कॉन्सर्ट में लाइव परफॉर्म किया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। एक पल ऐसा आया जब ऑडियंस में से किसी ने स्टेज पर खाने के कुछ आइटम रख दिए और अरीजीत ने उसे अपने हाथ से हटाकर कहा कि मंच उनका मंदिर है। अरिजीत के फैंस को उनका संगीत के प्रति ये सम्मान काफी पसंद आ रहा है।

इंस्टाग्राम और X (ट्विटर) पर सिंगर का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देख सकते हैं कि ऑडियंस में से एक फैन फूड आइटम को स्टेज पर रख देता है। जैसे ही सिंगर ये देखते हैं वो अपने हाथ से खाने की चीजों को उठाकर सिक्योरिटी टीम को दे देते हैं। इसके बाद वो फैन से हाथ जोड़कर कहते हैं, “माफ करना, ये मेरा मंदिर है, आप यहां खाना नहीं रख सकते।” इसके बाद वो वापस परफॉर्म करने लगते हैं।

यूजर्स के कमेंट्स

अरिजीत सिंह के फैंस हमेशा से ही उनकी सादगी के दीवाने रहे हैं। अब एक बार फिर सिंगर ने सबका दिल जी लिया है। एक यूजर ने उनके वीडियो पर लिखा, “मुझे अच्छा लगा कि नाराज  होने के बजाय उन्होंने प्यार से खुद खाना हटाकर रख दिया। इसी वजह से ये आदमी एक दिन लेजेंड बनेगा।” दूसरे फैन ने लिखा, “इस आदमी के लिए हमेशा सम्मान।” अन्य ने लिखा, “सच है… यह उनके पेशे और काम के प्रति सच्ची भक्ति और समर्पण है। भगवान आपको आशीर्वाद दें और मेरी शुभकामनाएं आपके साथ है।”

कॉन्सर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। सिंगर ने खुद भी इसके खास पलों को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं। अरिजीत के साथ इस कॉन्सर्ट में अमेरिकन सिंगर एड शीरन भी शामिल हुए। दोनों ने साथ में दमदार परफॉर्म किया। दोनों सिंगर्स ने एड का हिट गाना “परफेक्ट” साथ में गाया और इसका वीडियो भी वायरल हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचा दी।

अरिजीत चार दिन के टूर पर हैं जहां वो अलग-अलग जगहों पर परफॉर्म करने वाले हैं। लंदन में उनका पहला कॉन्सर्ट हो चुका है और अब उनका अगला शो 19 सितंबर को रॉटरडैम में और 22 सितंबर को आखिरी शो मैनचेस्टर में होगा।