टीवी शो ‘ये है मोहब्बतें’ (Yeh Hai Mohabbatein) से घर में मशहूर हुईं चाइल्ड आर्टिस्ट रुहानिका धवन (Ruhaanika Dhawan) ने हाल ही में मुंबई में अपना खुद का आलीशान घर खरीदा है। अभिनेत्री महज 15 साल की उम्र में करोड़ों के घर की मालकिन बन गई हैं। रुहानिका धवन ने फैंस के साथ यह गुड न्यूज सोशल मीडिया (Social Media) पर शेयर की।
फोटोज शेयर करते हुए लंबा चौड़ा नोट भी शेयर किया है। आपको बता दें कि शो ये है मोहब्बतें में रुहानिका ने दिव्यांका त्रिपाठी (Divyanka Tripathi) की बेटी का रोल प्ले किया था। इस सीरियल में उनके किरदार का नाम रुही भल्ला था जिससे उन्हें खूब पॉपुलैरिटी मिली थी। वहीं अब रुहानिका एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।
रूहानिका ने शेयर की नए घर की तस्वीरें
एक्ट्रेस रुहानिका धवन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नए घर की तस्वीरें शेयर की हैं। फोटोज में उनका घर काफी शानदार लग रहा है। फोटो में रुहानिका घर की चाबी के साथ पोज देती दिख रही हैं। वहीं इसके साथ कैप्शन में उन्होंने लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए घर खरीदने से लेकर फैंस को शुक्रिया कहा है। पोस्ट में रूहानिका ने लिखा कि ‘वाहेगुरु जी और मेरे माता पिता के आशीर्वाद की वजह मैं अपनी खुशी आप सभी के साथ शेयर कर रही हूं। मैं बहुत ज्यादा खुश हूं।
एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि ‘मैंने एक बड़े सपने को पूरा कर लिया है- खुद के पैसों से घर खरीदने का सपना। यह मेरे लिए बहुत बड़ी सफलता है। इसलिए मैं इसे आप सभी के साथ शेयर करना चाहती थी। मैं सभी उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहती हूं, जिसकी वजह से मुझे इस सपने को पूरा करने में मदद मिली’
एक्ट्रेस ने अपने माता-पिता को किया धन्यवाद
रुहानिका ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि यह मेरे पैरेंट्स के सपोर्ट के बिना संभव नहीं था। जैसा कि मैंने लिखा है कि मैं पेरेंट्स को पाकर धन्य हूं। मैं अपनी मां का जिक्र करना चाहती हूं, जो मेरे लिए वाकई एक जादूगर हैं। वह देसी मांओं जैसी हैं, जो एक-एक पाई बचाती हैं और उसे डबल कर देती हैं। सिर्फ भगवान और वही जानती हैं कि यह उन्होंने कैसे किया। एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि यह सिर्फ एक शुरूआत है। मैं पहले से ही बड़े सपने देख रही हूं। मैं और भी कड़ी मेहनत करूंगी और अपने सपनों को पूरा करूंगी। अगर मैं अपने सपने पूरे कर सकती हूं तो आप भी कर सकते हैं। इसलिए पने देखो, सपनों को फॉलो करो और ये एक दिन पक्का पूरे होंगे।
इन शोज और फिल्मों में नजर आ चुकीं हैं एक्ट्रेस
बता दें कि रुहानिका ने अपने करियर की शुरूआत साल 2012 में टीवी सीरियल ‘मिसेज कौशिक की पांच बहुएं’ से की थी। लेकिन उन्हें असली पहचान ‘ये है मोहब्बतें’से मिली। इस शो के लिए उन्होंने मोस्ट पॉपुलर चाइल्ड आर्टिस्ट का आईटीए अवॉर्ड भी जीता था। टीवी के अलावा रुहानिका ने फिल्मों में भी काम किया है। वह सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ और सनी देओल स्टारर ‘घायल वंस अगेन’ में नजर आ चुकीं हैं।