Year Ender 2024: इस साल बॉक्स ऑफिस पर तमाम फिल्मों का दबदबा रहा। इस वक्त पैन इंडिया फिल्म ‘Pushpa 2’ तगड़ी कमाई कर रही है और इससे पहले भी कई फिल्मों ने छप्पर फाड़ नोट छापे। इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में ‘स्त्री 2’, ‘कल्कि’, ‘देवरा’ शामिल है। लेकिन इन सबका रिकॉर्ड अल्लू अर्जुन की ‘Pushpa 2’ ने तोड़ा है।
2024 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में सात हिंदी फिल्में और एक-एक तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्म शामिल है। हम आपको इस साल की सबसे ज्यादा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं।
Pushpa 2
अल्लू अर्जुन स्टारर ‘पुष्पा 2’ 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और महज 9 दिनों में इस फिल्म ने सबसे कम समय में 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में ये फिल्म 762 करोड़ से अधिक कमा चुकी है और बात अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की करें तो ये फिल्म 1067 करोड़ कमा लिए हैं। ये फिल्म साल के अंत में रिलीज हुई लेकिन इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो रही है। फिल्म का बजट 550 करोड़ था और ‘पुष्पा 2’ अपनी लागत का दोगुना कमा चुकी है।
Kalki 2898 AD
प्रभास स्टारर महाकाव्य साइंस-फिक्शन एक्शन फिल्म Kalki 2898 AD भी इस साल की सबसे अधिक कमाने वाली फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में प्रभास के अलावा अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण, दिशा पटाी, शोभना आदि थे। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1052 करोड़ का बिजनेस किया था।
Stree 2
साल 2018 में आई ‘स्त्री’ के दूसरे पार्ट Stree 2 ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाया है। इस फिल्म का बजट केवल 100 करोड़ था और फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 800 करोड़ के पार गया था। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 858 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति और पंकज कपूर थे।
The Greatest of All Time
साउथ की ये फिल्म भी इस बार बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई कर चुकी है। इसकी कहानी एक जासूस पर आधारित है, जिसे ड्यूटी से रिटायर होने के कई साल बाद वापस बुलाया जाता है। इस फिल्म का बजट 350 करोड़ था और इसने 460.3 करोड़ का बिजनेस किया था।
Devara
जान्हवी कपूर और जूनियर एनटीआर की ये फिल्म दर्शकों को खूब पसंद आई है। फिल्म की कहानी उस शख्स पर आधारित है जो अपने गांव की आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए हिंसा पर उतर आता है। ‘देवारा: पार्ट 1’ तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म है। इसमें सैफ अली खान, जान्हवी कपूर, प्रकाश राज, श्रीकांत और शाइन टॉम चाको के साथ जूनियर एनटीआर डबल रोल में हैं। फिल्म का बजट 250 करोड़ था और इसने 443.8 करोड़ का बिजनेस किया था।