बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म भोला को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म 30 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा तब्बु भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म साउथ फिल्म कैथी का रीमेक है। इस फिल्म का निर्देशन अजय देवगन ही कर रहे हैं।

अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। इसी बीच एक इंटरव्यू में अजय ने साउथ फिल्ममेकर एसएस राजामौली से अपनी दोस्ती के बारे में बात की। साथ ही एक्टर ने यह भी बताया है कि पहले वह एसएस राजामौली को पसंद नहीं करते थे।

एस एस राजामौली से चिढ़ गए थे एक्टर

अजय देवगन साल 2012 में एस एस राजामौली से बुरी तरह चिढ़ गए थे। दरअसल एस एस राजामौली ने कई हिंदी बीट पर फिल्में बनाई हैं। जिन्हें दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया है। इन्हीं में एक नाम ‘ईगा’ का भी है। इस फिल्म को साल 2012 में हिंदी भाषी दर्शकों के बीच ‘मक्खी’ नाम से रिलीज किया गया था। मक्खी के शुरूआती हिस्से की डबिंग अजय देवगन ने की थी। साल 2012 में ही फिल्म मक्खी के प्रमोशन के लिए अजय देवगन ने पहली बार एस एस राजामौली के साथ स्टेज शेयर की थी।

इसी दौरान उन्हें, राजामौली के रुतबे का असली अंदाजा हुआ। एक्टर ने बताया कि ‘जब मेरी फिल्म बोल बच्चन पर्दे पर रिलीज हुई और मुझे पता चला कि उसे हर जगह काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है, लेकिन एक जगह ऐसी भी है जहां फिल्म की कुछ खास कमाई नहीं हो पा रही है। ‘मुझे बताया गया कि आंध्र प्रदेश और हैदराबाद से बोल बच्चन को अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। इस पर मैंने इसके पीछे की वजह पूछी और मुझे बताया गया कि एक साउथ की फिल्म भी रिलीज हुई है। आगे मुझे पता चला कि वह फिल्म ईगा थी, और यही जानकर मुझे उस वक्त एस एस राजामौली से चिढ़ मच गई।’

ऐसे हुई पहली मुलाकात

अजय ने आगे बताया कि फिर ‘मैंने ईगा का प्रोमो देखा और मुझे लगा कि कोई इस तरह कैसे सोच सकता है। जब मैंने फिल्म देखी तो कहानी ने मुझे कई जगह हिट किया। खासकर लड़की और मक्खी के बीच का लव सीन। अगर कोई डायरेक्टर मुझे ऐसा सीन करने के लिए कहता तो मैं उसे कहता- शट आप निकल जाओ यहां से। इस फिल्म के बाद मैंने एस एस राजामौली की दूसरी फिल्में खोजकर देखीं। इसी बीच मेरी फिल्म सन ऑफ सरदार जो की राजामौली की फिल्म मर्यादा का रीमेक है, इस फिल्म के लिए हम मिले। तब राजामौली ने मुझे मक्खी की कुछ लाइन्स डब करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि आप पहले फिल्म देख लीजिए अगर आपको अच्छी लगी तो ही मैं आपने इसकी डबिंग करवाऊंगा।’ इस तरह अजय देवगन ने एस एस राजामौली के साथ पहले मक्खी और फिल्म आरआरआर के लिए साथ काम किया।