हिंदी सिनेमा के लिए साल 2025 अच्छा साबित रहा। कई दमदार कहानी वाली मूवीज को पसंद किया गया, लेकिन चुनिंदा फिल्में बिग स्टारर होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। आइए इन फिल्मों की कहानी और बजट के बारे में विस्तार से जानते हैं। फिल्म की कहानी और बजट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
धड़क 2
तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की धड़क 2 ने साल 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक दी। लेकिन फिल्म कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। फिल्म का बजट 60 करोड़ रुपये था, लेकिन मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर महज 25 करोड़ का कलेक्शन किया।
सन ऑफ सरदार 2
अजय देवगन की फिल्म सन ऑफ सरदार का सीक्वल इसी साल सिनेमाघरों में आया, लेकिन सन ऑफ सरदार 2 को पहले पार्ट जितना प्यार नहीं मिला। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में फिल्म फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का बजट 130 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 44.9 करोड़ की कमाई कर पाई थी। फिल्म को 1 अगस्त के दिन सिनेमाघरों में उतारा गया था।
यह भी पढ़ें: ‘एपी ढिल्लों फेवरिट हैं’, वायरल वीडियो विवाद के बीच तारा सुतारिया ने तोड़ी चुप्पी, वीर पहाड़िया बोले- जोकर्स
आजाद
अजय देवगन और राशा थडानी की फिल्म आजाद भी इसी साल रिलीज की गई। इस मूवी का नाम साल की सुपरफ्लॉप फिल्मों से एक रहा। इस मूवी से रवीना टंडन की बेटी राशा ने डेब्यू किया। फिल्म की कहानी ने दर्शकों का दिल जरूर जीता, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित नहीं हो पाई।
देवा
31 जनवरी को रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म देवा को काफी ज्यादा पसंद किया गया। फिल्म के लीड एक्टर ने इसका प्रमोशन भी किया, लेकिन 55 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने महज 35.1 करोड़ का कलेक्शन किया।
लवयापा
खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म लवयापा को बिल्कुल पसंद नहीं किया गया। 50 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर 10 से 12 करोड़ कमा पाना ही मुश्किल हो गया। हालांकि, ओटीटी पर इस फिल्म को लोगों का प्यार जरूर मिला।
