कॉमेडी शोज पसंद करने वालों के लिए साल 2025 स्पेशल साबित हुआ। ओटीटी से लेकर टीवी पर इस साल कई चर्चित कॉमेडी सीरियल और शोज का जिक्र रहा। इन शोज की बदौलत लोगों ने अपनी तनाव भरी जिंदगी के बीच हंसी और हल्के-फुल्के माहौल को काफी ज्यादा पसंद किया। इतना ही नहीं, इस साल कई शोज को रेटिंग चार्ट में टॉप जगह भी मिली।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो
कॉमेडियन कपिल शर्मा ने इस साल ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर अपने शो के जरिए लोगों का मनोरंजन किया। टीवी के बाद ओटीटी पर भी उनके शो को पसंद किया गया। द ग्रेट इंडियन कपिल शो के हालिया सीजन में नवजोत सिंह सिद्धू की भी वापसी हुई और यह शो इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। ओटीटी के टॉप शो की लिस्ट में भी इस साल द ग्रेट इंडियन कपिल शो का नाम शामिल किया गया।
भाभीजी घर पर हैं
टीवी के पॉपुलर कॉमेडी सीरियल भाभीजी घर पर हैं का भी खूब जिक्र पूरे साल चला। इसके नए सीजन की अनाउंसमेंट भी हाल ही में हुई और इसमें अंगूरी भाभी के किरदार में 9 साल बाद शिल्पा शिंदे की वापसी होगी। बता दें कि इस शो में अंगूरी भाभी, विभूति नारायण और तिवारी जी की मजेदार नोकझोंक को दर्शकों ने खूब हंसाने का काम किया।
यह भी पढ़ें: Haq OTT Release: इमरान हाशमी-यामी गौतम की ‘हक’ ओटीटी पर मचाएगी धमाल, जानिए रिलीज डेट और प्लेटफॉर्म
तारक मेहता का उल्टा चश्मा
सोनी सब टीवी का हिट कॉमेडी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा लंबे समय से लोगों का मनोरंजन करता आया है। साल 2025 में भी प्रोड्यूसर असित मोदी का यह सीरियल कई वजहों के चलते चर्चा में रहा। हालांकि, इस साल शो का नाम कई विवादों से भी जुड़ा, लेकिन इसकी पॉपुलैरिटी लोगों के बीच अभी भी बनी हुई है।
लाफ्टर शेफ्स सीजन 2
कलर्स टीवी का कुकिंग रियलिटी शो लाफ्टर शेफ्स सीजन 2 ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया। इन दिनों इसका तीसरा सीजन चर्चा में बना हुआ है। टीवी की दुनिया के कई पॉपुलर सितारे इस शो में किचन में खाना बनाते नजर आते हैं, लेकिन इस शो में कुकिंग की जानकारी से ज्यादा कॉमेडी का फुल डोज मिलता है। टॉप रेटिंग की लिस्ट में भी यह शो सबसे आगे रहा।
