Year Ender 2025: साल 2025 कई हिंदी एंटरटेनमेंट जगत के लिए खुशियों से भरा रहा। इस साल कई सेलेब्स पेरेंटहुड एन्जॉय कर रहे हैं और कई जल्द गुड न्यूज देने वाले हैं। कैटरीना कैफ और विक्की कौशल से लेकर कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा तक, कई स्टार कपल्स ने इस साल माता-पिता बने। वहीं रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम भी जल्दी ही माता-पिता बनने वाले हैं। इसके साथ ही दो दिन पहले भारती सिंह ने भी अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया है।
परिणीति चोपड़ा, राघव चड्ढा
अक्टूबर का महीना बॉलीवुड के लिए खुशी लेकर आया, जब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा 19 अक्टूबर को एक बेटे के माता-पिता बने। कपल ने एक भावुक नोट के साथ इस खुशखबरी की घोषणा की। बाद में उन्होंने अपने बेटे का नाम नीर बताया और उसे पवित्र और दिव्य प्रेम का प्रतीक बताया।
कैटरीना कैफ, विक्की कौशल
नवंबर का महीना कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के लिए खुशियों से भर गया, जब 7 नवंबर को उनके घर बेटे का जन्म हुआ। कपल ने इस खुशी की खबर एक भावुक संदेश के साथ साझा की। उन्होंने लिखा,“हमारी खुशियों का पिटारा आ गया है। ढेर सारा प्यार और कृतज्ञता के साथ हम अपने बेटे का स्वागत करते हैं। 7 नवंबर, 2025।”
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
15 जुलाई को कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की। बेटी के आने की घोषणा करते हुए कपल ने लिखा, “हमारे दिल खुशियों से भर गए हैं और हमारी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई है। हमें बेटी का आशीर्वाद मिला है।” इसके बाद कपल ने अपनी नन्ही-सी बच्ची के छोटे-छोटे पैरों की एक प्यारी झलक साझा की और एक भावुक नोट के साथ उसका नाम बताया। उन्होंने लिखा, “हमारी दुआओं से लेकर हमारी बाहों तक, हमारा दिव्य आशीर्वाद — सरायाह।”
इशिता दत्ता, वत्सल सेठ
इशिता दत्ता और वत्सल सेठ 10 जून 2025 को दूसरी बार माता-पिता बने। कपल के घर बेटी वेदा का जन्म हुआ। वेदा के बड़े भाई वायु का जन्म जुलाई 2023 में हुआ था, जिसके साथ अब उनका परिवार चार सदस्यों का हो गया है। कपल ने इंस्टाग्राम पर यह खुशखबरी साझा करते हुए बताया कि बेटी की चाहत उनका लंबे समय से देखा गया सपना था, जो अब पूरा हो गया है।
अरबाज़ खान, शूरा खान
5 अक्टूबर को अरबाज़ खान और शूरा खान के घर बेटी का जन्म हुआ। कपल ने एक प्यारी तस्वीर के साथ बेटी के आने की घोषणा की। उन्होंने भावुक नोट में लिखा,“छोटे-छोटे हाथ और पैर, लेकिन हमारे दिल का सबसे बड़ा हिस्सा — सिपारा खान।”
राजकुमार राव, पत्रलेखा
15 नवंबर को राजकुमार राव और पत्रलेखा ने बेटी के जन्म की खुशखबरी साझा की। खास बात यह रही कि यह ऐलान उनकी शादी की सालगिरह के दिन हुआ, जिससे यह मौका और भी खास बन गया। कपल ने लिखा,“हम बेहद खुश हैं। भगवान ने हमें बेटी का आशीर्वाद दिया है।”
अथिया शेट्टी, केएल राहुल
अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 24 मार्च को एक बेटी के माता-पिता बने। कपल ने एक सादा लेकिन भावुक मैसेज के साथ यह खुशखबरी साझा की। इसके अलावा उन्होंने कुछ समय बाद उन्होंने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी बेटी का नाम बताया। अपनी नन्ही-सी बच्ची को गोद में लिए तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “हमारी बेटी, हमारी पूरी दुनिया। एवाराह — भगवान का तोहफा।”
इलियाना डी’क्रूज़, माइकल डोलन
इलियाना डी’क्रूज़ और उनके पति माइकल डोलन 19 जून को दूसरी बार माता-पिता बने। एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी एक प्यारी तस्वीर के साथ साझा की। कपल ने अपने बेटे का नाम कीनू राफे डोलन रखा है।
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम
बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी पत्नी लिन लैशराम ने 29 नवंबर 2025, अपनी दूसरी शादी की सालगिरह पर सोशल मीडिया पर घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं। वे इस साल पेरेंटहुड की राह पर हैं और अपने नन्हे मेहमान के आने की तैयारी में हैं।
यह भी पढ़ें: Year Ender 2025: सैफ अली खान पर चाकू से हमला और गोविंदा को लगी गोली, इस साल कई एक्टर्स के साथ हुई दुर्घटना
भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया
टीवी की लोकप्रिय कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया के घर 19 दिसंबर 2025 को खुशियों भरी खबर आई है। कपल इस साल दूसरी बार माता-पिता बने हैं। इन्होंने अपने दूसरे बेटे का स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: ‘अगर कोई और एक्टर होता तो शायद…’, रणवीर सिंह के ‘धुरंधर’ के किरदार को लेकर राकेश बेदी बोल गए बड़ी बात
शिना बाजाज और रोहित पुरोहित
टीवी एक्ट्रेस शिना बाजाज और अभिनेता रोहित पुरोहित 15 सितंबर को बेटे के माता-पिता बने। कपल ने इस खुशखबरी को अपने चाहने वालों के साथ साझा किया, जिसके बाद उन्हें फैंस और टीवी इंडस्ट्री से ढेरों बधाइयां मिलीं।
मालविका राज & प्रणव बग्गा
अभिनेत्री मालविका राज और उनके पति प्रणव बग्गा के घर 23 अगस्त को बेटी का जन्म हुआ। कपल ने इस खुशखबरी को अपने परिवार और चाहने वालों के साथ साझा किया, जिससे उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई।
गौहर खान और जैद दरबार
गायिका और एक्ट्रेस गौहर खान और उनके पति जैद दरबार ने 1 सितंबर को अपने घर बेटे का स्वागत किया। इस खुशी की खबर को कपल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया। गौहर दूसरी बार मां बनी हैं।
