Year Ender 2025: इस साल शाहरुख खान के बेमिसाल ग्लोबल स्टारडम से लेकर प्रियंका को मिले इंडिया और इंटरनेशनल प्रोजेक्ट्स मिलने तक, इस साल बॉलीवुड के टॉप सेलिब्रिटीज ने काफी कुछ हासिल किया है। साथ ही इन्होंने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है। इनकी ब्लॉकबस्टर फिल्मों, बड़े ब्रांड एंडोर्समेंट्स और ओटीटी प्रोजेक्ट्स से खूब कमाई की। इन सितारों ने न सिर्फ पर्दे पर, बल्कि पर्दे के बाहर भी इंडस्ट्री पर राज किया। आज इस खबर में हम आपको साल 2025 के सबसे अधिक कमाई करने वाले स्टार्स के बारे में बताने जा रहे हैं।

शाहरुख खान

‘पठान’ और ‘जवान’ की बड़ी सफलता के बाद शाहरुख खान अब फिल्मों के लिए तय फीस नहीं लेते, बल्कि मुनाफे में हिस्सा लेते हैं। इसी वजह से उन्होंने सिर्फ पठान से ही ₹200 करोड़ से ज्यादा कमाए। यह दिखाता है कि वह आज भी देश के सबसे बड़े और सबसे अमीर सितारों में से एक हैं। साल 2026 में वह फिल्म ‘किंग’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।

आमिर खान

आमिर खान भारी फीस और प्रॉफिट शेयरिंग के लिए जाने जाते हैं, जो कई बार ₹275 करोड़ तक पहुंच जाती है। फिल्मों के चयन में उनकी समझदारी अक्सर उन्हें सफलता दिलाती है। 2025 में उनकी फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ ने शानदार प्रदर्शन किया और ₹267 करोड़ की कमाई की।

सलमान खान

सलमान खान आमतौर पर एक फिल्म के लिए करीब ₹100 करोड़ फीस लेते हैं, साथ ही मुनाफे में हिस्सा भी रखते हैं। 2025 में उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ भले ही फ्लॉप मानी गई, लेकिन इसके बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में ₹184 करोड़ कमाए, जो उनकी मजबूत फैन फॉलोइंग को दिखाता है।

यह भी पढ़ें: सलमान खान ने फार्महाउस पर मनाया अपना 60वां जन्मदिन, परिवार समेत पहुंचे एमएस धोनी और बॉलीवुड के तमाम सितारे

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार अपनी लगातार काम करने की आदत के लिए मशहूर हैं। वह एक फिल्म के लिए ₹60 से ₹145 करोड़ तक कमाते हैं। 2025 में उनकी तीन फिल्में — केसरी चैप्टर 2, जॉली एलएलबी 3 और हाउसफुल 5 रिलीज़ हुईं, और तीनों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया।

ऋतिक रोशन

ऋतिक रोशन बड़ी एक्शन फिल्मों, खासकर वॉर फ्रेंचाइज़ी, के लिए करीब ₹85 करोड़ फीस लेते हैं। 2025 में रिलीज़ हुई ‘वॉर 2’ ने दुनियाभर में ₹364 करोड़ की कमाई की और साल की हिट फिल्मों में शामिल रही।

प्रियंका चोपड़ा

‘देसी गर्ल’ प्रियंका चोपड़ा एक ग्लोबल स्टार हैं। वह एक प्रोजेक्ट के लिए करीब ₹30 करोड़ फीस लेती हैं और भारतीय व अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के काम को आसानी से संभालती हैं। उनकी आने वाली तेलुगु फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर पहले से ही काफी चर्चा है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों नहीं अरबों के मालिक हैं सलमान खान, एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस से बने हैं इतने अमीर

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण बॉक्स ऑफिस की सफलता और दमदार अभिनय — दोनों में संतुलन बनाए रखती हैं। बड़ी फिल्मों के लिए वह ₹20–30 करोड़ तक फीस लेती हैं। मजबूत ओपनिंग और दर्शकों की लंबे समय तक दिलचस्पी बनाए रखना उनकी सबसे बड़ी खासियत है।

आलिया भट्ट

आलिया भट्ट बड़ी फिल्मों और पॉपुलर फ्रेंचाइज़ी में मजबूत मौजूदगी रखती हैं। उनकी प्रति फिल्म फीस करीब ₹15 करोड़ है। ब्रांड एंडोर्समेंट्स और को-प्रोडक्शन के चलते उनकी कुल कमाई इससे कहीं ज्यादा हो जाती है।

यह भी पढ़ें: करोड़ों नहीं अरबों के मालिक हैं सलमान खान, एक्टिंग के साथ-साथ बिजनेस से बने हैं इतने अमीर

कैटरीना कैफ

एक्शन फिल्मों में अपनी मजबूत छवि की वजह से कैटरीना कैफ की फीस ₹15 करोड़ से ऊपर पहुंच चुकी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुश्किल और एक्शन से भरपूर किरदारों के लिए वह ₹20 करोड़ या उससे ज्यादा चार्ज करती हैं।

कंगना रनौत

कंगना रनौत एक मजबूत सोलो लीड मानी जाती हैं। वह बायोपिक और दमदार अभिनय वाली फिल्मों के लिए ₹15 से ₹20 करोड़ तक फीस लेती हैं और कई बार मुनाफे में हिस्सा लेना पसंद करती हैं। हालांकि, 2025 में उनकी फिल्म ‘इमरजेंसी’ बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई।