Year Ender 2024: नया साल आ रहा है और 2024 के कुछ ही दिन बचे हैं। इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए ये साल काफी खास रहा। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों में कमाल दिखाया, मगर कुछ स्टार्स की किस्मत इस साल भी नहीं चमकी। अक्षय कुमार उन्हीं में से एक हैं, पिछले साल की तरह इस साल भी उनकी फिल्म नहीं चली। हम बात कर रहे हैं उनकी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ की, इसके अलावा भी कई फिल्में हैं जिन्हें लेकर हल्ला तो बहुत हुआ मगर बॉक्स ऑफिस पर वो फुस निकलीं।

‘बड़े मियां छोटे मियां’

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ का बहुत बोलबाला था और फैंस इसका बेसब्री से इंतजार भी कर रहे थे। मगर जैसे ही ये फिल्म रिलीज हुई, इसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला। इसकी IMDb Rating भी 4.1/10 रही। फिल्म से काफी उम्मीद थी, मगर ये दर्शकों और फिल्म क्रिटिक्स को कतई पसंद नहीं आई।

इश्क विश्क रिबाउंड

जो लोग रोहित सराफ के फैन हैं, उन्हें इस रोमांटिक कॉमेडी का काफी इंतजार था, मगर इसकी स्टोरी लाइन किसी को पसंद नहीं आई। फिल्म को ‘जब वी मेट’ और ‘ये जवानी है दीवानी’ की तरह बनाने की पूरी कोशिश की गई, मगर मेकर्स इसमें सफल नहीं हुए। इसकी IMDb rating भी 6.9/10 है।

टर्बो

ममूटी की हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म ‘टर्बो’ का ट्रेलर देख दर्शकों को लगा था कि इसमें ढेर सारा रोमांच होने वाला है, लेकिन ये फिल्म भी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। इसमें मार्वल-एस्क एलिमेंट को जबरदस्ती शामिल करने की कोशिश की गई, जो बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगी। क्रिटिक्स ने भी इसकी आलोचना की। IMDb की बात करें तो इसकी Rating 6.5/10 थी।

‘ऐ वतन मेरे वतन’

सारा अली खान स्टारर ये फिल्म भारत के स्वतंत्रता संग्राम के एक गुमनाम नायक पर आधारित है। लेकिन क्रिटिक्स की मानें तो इसके लिए कास्टिंग अच्छी नहीं की गई, जिसके कारण ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल सकी। इसकी IMDb Rating की बात करें तो ये 4.7/10 रही।

लव सेक्स और धोखाट

दिबाकर बनर्जी की ‘लव सेक्स और धोखा’ में का हल्ला बहुत था, मगर जब ये फिल्म रिलीज हुई, दर्शकों का सारा का सारा क्रेज धरा का धरा रह गया। IMDb Rating की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.1/10 है।

क्रैक

एक्शन जॉनर की फिल्म विद्युत जामवाल स्टारर फिल्म हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन से भरपूर है, लेकिन इसका डायरेक्शन काफी वीक था। फिल्म के डायलॉग्स भी दर्शकों और क्रिटिक्स को पसंद नहीं आए। IMDb Rating की बात करें तो इसकी रेटिंग 4.7/10 है।

ये वो फिल्में हैं जो इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाईं। लेकिन कुछ ऐसी फिल्में जिन्होंने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां पढ़ें।