2024 Suspense Thriller Films: साल 2024 को खत्म होने में अब बस 10 दिन का समय बाकी हैं। ऐसे में ये साल फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए काफी अच्छा रहा। इस बार न सिर्फ सिनेमाघरों में, बल्कि ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कई बेहतरीन फिल्मों ने दस्तक दी। फिर चाहें वह हॉरर जॉनर की मूवीज हो या फिर थ्रिलर। दर्शकों ने सभी कहानियों को काफी पसंद किया। चलिए अब हम बेस्ट उन सस्पेंस थ्रिलर मूवीज के बारे में जानते हैं, जिन्होंने इस साल डिजिटल प्लेटफॉर्म पर राज किया। इस लिस्ट में थलावन से लेकर साइलेंस 2 तक शामिल है।

थलावन (Thalavan)

जिस जॉय के निर्देशन में बनी फिल्म ‘थलावन’ मई में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी धमाल मचाया था। वैसे तो ये एक मलयालम मूवी है, मगर दर्शक इसे हिंदी में भी ओटीटी पर देख सकते हैं, जो सोनी लिव पर मौजूद है। फिल्म में आसिफ अली और बीजू मेनन लीड रोल में दिखाई दिए। इसकी कहानी आपके रोंगटे खड़े कर देगी।

Look Back 2024: ‘महाराजा’ से ‘लापता लेडीज’ तक, 2024 में बॉलीवुड-साउथ की इन फिल्मों का रहा ओटीटी पर जलवा

सेक्टर 36 (Sector 36)

‘सेक्टर 36’ इसी साल सितंबर में रिलीज हुई है, जिसमें विक्रांत मैसी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया और इसे डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था। इसकी कहानी रियल लाइफ इंसीडेंट पर आधारित है। फिल्म देखने के बाद दर्शकों ने एक्टर के अभिनय की काफी तारीफ भी की थी।

दो पत्ती (Do Patti)

शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी काजोल, कृति सेनन और शाहीर शेख स्टारर फिल्म ‘दो पत्ती’ इसी साल अक्टूबर में रिलीज हुई थी। ये एक थ्रिलर मिस्ट्री मूवी है, जिसकी कहानी आपको हिला कर रख देगी। शाहीर शेख के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद भी किया था। इस मूवी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। वहीं, कृति ने फिल्म में डबल रोल प्ले किया था और काजोल पुलिस वाली बनी थी।

साइलेंस 2 (Silence 2)

‘साइलेंस 2’ मनोज बाजपेयी की बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों में से एक है। ये साल 2021 में आई फिल्म ‘साइलेंस’ का दूसरा पार्ट है। एक्टर की इस मूवी में एक मर्डर की कहानी को दिखाया गया है, जिसे लोगों ने काफी पसंद भी किया था। फिल्म का निर्देशन अबन भरूचा ने किया है, जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है। इस मूवी ने इस साल ओटीटी पर राज किया है।

मर्डर मुबारक (Murder Mubarak)

करिश्मा कपूर, डिंपल कपाड़िया, संजय कपूर, पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान और विजय वर्मा स्टारर फिल्म ‘मर्डर मुबारक’ एक मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म है, जिसे होमी अदजानिया ने डायरेक्ट किया था। ये फिल्म मार्च में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी, जिसकी कहानी को लोगों ने काफी पसंद भी किया।

फिर आई हसीन दिलरुबा (Phir Aayi Hasseen Dillruba)

बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की इस लिस्ट में अगला नाम तापसी पन्नू, सनी कौशल और विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ का है, जो इसी साल नेटफ्लिक्स पर ही रिलीज हुई है। जयप्रद देसाई के निर्देशन में बनी ये फिल्म ओटीटी पर लोगों को खूब पसंद आई थी।

Look Back 2024: ‘हीरामंडी’ से ‘मिर्जापुर 3’ तक, इस साल सिर चढ़कर बोला इन वेब सीरीज का जादू, ओटीटी पर खूब मचाया धमाल