2024 Biggest TV Controversies: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के लिए 2024 काफी उथल-पुथल भरा रहा। कई स्टार्स ने इस दुनिया को अलविदा कहा, तो कुछ अपनी कंट्रोवर्सी की वजह से सुर्खियों में बने रहे। इस साल छोटे पर्दे की एक्टेस रूपाली गांगुली ने भी काफी लाइमलाइट लूटी तो वहीं ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के एक्टर शहजादा धामी और मेकर्स के बीच भी काफी पंगा देखने को मिला। ऐसे में चलिए जानते हैं कि 2024 में किन-किन बड़े टीवी स्टार्स की कंट्रोवर्सी ने लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा।
शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे (Shehzada Dhami and Pratiksha Honmukhe)
ये दोनों स्टार्स इस साल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान-रूही का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे। फिर एक दिन मेकर्स ने इन्हें अचानक शो से बाहर कर दिया। इसके बाद स्टार्स और मेकर्स ने एक-दूसरे पर कई गंभीर आरोप लगाए।
गुरुचरण सिंह (Gurucharan Singh)
फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोढ़ी का किरदार निभाने वाले गुरुचरण सिंह ने भी इस साल खूब लाइमलाइट लूटी। वह अचानक एयरपोर्ट से गायब हो गए और फिर 25 दिन बाद अपने घर लौटे। इसके बाद उन्होंने अपनी पूरी दास्तां लोगों को बताई।
रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly)
फेमस टीवी शो ‘अनुपमा’ में अनु का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस रूपाली गांगुली ने इस साल खूब लाइमलाइट लूटी। सबसे पहले उनके को-स्टार्स पारस, निधि और सुधांशु पांडे समेत कई ने बिना उनका नाम लिए एक्ट्रेस पर कई आरोप लगाए। इन्होंने कहा कि वह सेट पर काफी ईगो दिखाती हैं और उनकी वजह से कई स्टार्स को अपना शो छोड़ना पड़ा।
इसके अलावा रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने भी ‘अनुपमा’ पर कई गंभीर आरोप लगाए। ईशा ने कहा कि एक्ट्रेस की वजह से उनकी मेटंल हेल्थ खराब हुई और उन्हीं की वजह से उनके पिता अपनी पहली वाइफ और बच्चों से दूर हुए।
आसिम रियाज (Asim Riaz)
बिग बॉस 13 फेम आसिम रियाज भी इस साल काफी कंट्रोवर्सी में रहे। उन्होंने ‘खतरों के खिलाड़ी 14’ में पार्ट लिया था, लेकिन वहां कंटेस्टेंट्स और होस्ट रोहित शेट्टी से झगड़ा होने के बाद आसिम ने शो बीच में ही छोड़ दिया था।
दलजीत कौर (Dalljiet Kaur)
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर 2023 से अपनी दूसरी शादी को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस साल भी वह निखिल पटेल को लेकर लाइमलाइट में बनी रहीं। साथ ही एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे भी किए।
पलक सिधवानी (Palak Sindhwani)
पलक सिधवानी भी टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में सोनू भिड़े का किरदार निभाते हुए दिखाई दी थीं। इस साल उन्होंने यह शो छोड़ दिया, लेकिन शो छोड़ने से पहले उन्हें लेकर काफी कंट्रोवर्सी हुई कि उनकी और असित मोदी के बीच बहस हुई। पलक ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया था। हालांकि, बाद में उन्होंने इस पर सफाई भी दी थी।
TV Adda: ‘गोपी बहू’ ने दी गुड न्यूज, देवोलीना भट्टाचार्जी के घर गूंजी किलकारी, दिया बेटे को जन्म