Horror Movies On OTT: ‘मुंज्या’ से लेकर ‘स्त्री 2’ और ‘भूल भुलैया 3’ तक इस साल कई हॉरर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी और अच्छी कमाई करके धूम मचाई। वहीं, थिएटर्स के अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी कुछ हॉरर मूवीज ने दस्तक दी, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। ऐसे में चलिए हम आपको उन फिल्मों के बारे में बताते हैं, जो इस साल सीधा डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आई और उन्होंने आते ही कमाल कर दिया। इस लिस्ट में सोनाक्षी सिन्हा की ‘काकुडा’ से लेकर तमन्ना भाटिया की ‘अरनमनई 4’ तक शामिल है।
काकुडा (Kakuda)
‘काकुडा’ इसी साल जुलाई में जी5 पर रिलीज हुई थी और ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा, रितेश देशमुख समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। इसकी कहानी एक गांव से जुड़ी है, जहां एक ‘काकुडा’ नाम के भूत का खौफ है। फिल्म में देखने को मिलता है कि भूत ‘काकुडा’ हर मंगलवार को रात 8 बजे दस्तक देता है। इसके बाद जिस घर का दरवाजा बंद रहता है, वह भूत वहां के लोगों को अपना शिकार बना लेता है।
अरनमनई 4 (Aranmanai 4)
‘अरनमनई 4’ सुंदर सी द्वारा निर्देशित 2024 की तमिल भाषा की हॉरर कॉमेडी फिल्म है। फिल्म में तमन्ना भाटिया, राशि खन्ना, संतोष प्रताप, रामचंद्र राजू, कोवई सरला, योगी बाबू समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। बता दें कि ये मूवी अरनमनई फिल्म की चौथी किस्त है। इस मूवी को भी लोगों ने काफी पसंद किया था। इसे बाद में जियो सिनेमा पर रिलीज किया गया।
ब्लडी इश्क (Bloody Ishq)
ब्लडी इश्क फिल्म भी इसी साल हॉटस्टार पर आई है। इसमें अविका गौर लीड रोल में दिखाई दी हैं। ये मूवी एक ऐसी महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे नए घर में अलौकिक चीजों का अनुभव होता है। लोगों ने इस हॉरर मूवी को भी काफी पसंद किया था।
टैरो (Tarot)
टैरो ये 7 दोस्तों की कहानी है, जिसमें दो दोस्तों हेली और ग्रांट का ब्रेकअप हो जाता है। ऐसे में बाकी दोस्त मूड को लाइट करने के लिए एलिस के बर्थडे पार्टी करते हैं और टैरो कार्ड पढ़ते हैं। फिर जो फिल्म में होता है उसे देखकर आपकी रूह कांप जाएगी। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
