इस साल मनोरंजन के लिहाज से बेमिसाल रहा। इस वक्त अल्लू अर्जुन की पैन इंडिया फिल्म ‘पुष्पा 2’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। ये फिल्म जिसने नहीं देखी वो थिएटर में जाकर देख सकता है। इसके अलावा इस साल कई ऐसी फिल्में आईं, जिन्हें देखना बेहद जरूरी है। इस साल की बेस्ट फिल्मों में ‘पुष्पा 2’ के अलावा ‘देवरा’, ‘भूल भुलैया 3’, ‘सिंघम अगेन’ भी शामिल है। हम आपको उन फिल्मों के नाम बताने वाले हैं, जो आपको नया साल शुरू होने से पहले देखकर खत्म कर देनी चाहिए।

‘पुष्पा 2’

साल 2021 में आई ‘पुष्पा’ का सीक्वल 5 दिसंबर को थिएटर में रिलीज हुआ था और इस फिल्म ने साल के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर RRR और KGF का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। महज 12 दिनों में ये फिल्म 1500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है। फिल्म को देशभर में करीब 5000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था और हर तरफ इसका क्रेज देखने को मिल रहा है। ये ही कारण है कि इसके शोज हाउसफुल जा रहे हैं।

फाइटर

ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ इस साल जनवरी में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 344.46 करोड़ का बिजनेस किया था। फिल्म अब नेटफ्लिक्स (Netflix) पर उपलब्ध है।

सिंघम अगेन

ये फिल्म 1 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, अर्जुन कपूर, दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार समेत कई एक्टर्स थे। ये फिल्म अब अमेजन प्राइम पर रेंट पर उपलब्ध है।

‘भूल भुलैया 3’

कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर को रिलीज हुई थी। इस फिल्म की टक्कर अजय देवगन की ‘सिघंम अगेन’ से थी। दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ठीक ठाक बिजनेस किया। अगर आप हॉरर कॉमेडी के शौकीन हैं तो इस फिल्म को जरूर देखें। पहले ये फिल्म दिसंबर में ओटीटी पर आने वाली थी, मगर अब ये जनवरी में नेटफ्लिक्स पर आएगी।

‘तेरी बाहों में ऐसा उलझा जिया’

शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म ‘तेरी बाहों में ऐसा उलझा जिया’ रोबोट और इंसान के बीच रोमांस पर आधारित फिल्म है। जिसे थिएटर में ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला, लेकिन ओटीटी पर इसे काफी पसंद किया गया। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है।

‘लापता लेडीज’

इस फिल्म को मिस करना बड़ा घाटा हो सकता है। मनोरंजन और इमोशन के साथ इस फिल्म से बड़ी सीख भी मिलती है। अगर आपने ये फिल्म नहीं देखी तो नेटफ्लिक्स पर देख डालिए।