साल 2023 में तमाम एक्टर्स ने शादी की। परिणीति चोपड़ा, कियारा आडवाणी  से लेकर टीवी एक्ट्रेस ने भी इस साल घर बसा लिए। किसी ने राजनेता से शादी की, किसी ने अपने को-एक्टर, किसी ने क्रिकेटर तो किसी ने मर्चेंट नेवी ऑफिसर संग सात फेरे लिए। ये साल एक्टर्स के लिए लकी साबित हुआ है। साल खत्म होने जा रहा है और हम आज आपको बताएंगे कि किस एक्टर या एक्ट्रेस ने इस साल नए जीवन की शुरुआत की।

अथिया शेट्टी- केएल राहुल

साल की शुरुआत में जिस एक्ट्रेस ने सबसे पहले शादी की थी वो हैं सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी। उन्होंने 23 जनवरी, 2023 को इंडियन क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की थी। दोनों की शादी सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में करीबी दोस्त और परिवार के बीच हुई थी।

कियारा आडवाणी-सिद्धार्थ मल्होत्रा

इसके बाद फिल्म ‘शेरशाह’ की ऑनस्क्रीन जोड़ी कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने एक दूसरे से शादी की। दोनों ने 7 फरवरी, 2023 को राजस्थान के जैसलमेर स्थित सूर्यगढ़ पैलेस में आलीशान शादी की। जिसमें परिवार और दोस्तों के अलावा बॉलीवुड के कई लोग शामिल हुए थे।

नताशा स्टेनकोविक-हार्दिक पांड्या

एक्ट्रेस नताशा स्तांकोविक ने वैसे तो क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के साथ साल 2020 में ही प्राइवेट वेडिंग कर ली थी, लेकिन अब दोनों ने दोबारा ग्रैंड तरीके से शादी की है। दोनों ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक दूसरे पूरे रीति रिवाज के साथ शादी की थी। जिसमें मेहमानों के साथ-साथ उनका बेटा भी शामिल हुआ था। उनकी शादी उदयपुर के एक पैलेस में हुई थी।

स्वरा भास्कर-फहद अहमद खान

हिंदी फिल्मों की जानी मानी एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने सपा नेता फहद अहमद खान से इसी साल की शुरुआत में शादी की। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें उनकी शादी के दस्तावेज भी थे। उन दस्तावेजों के मुताबिक दोनों ने 6 जनवरी, 2023 को ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। इसके बाद उन्होंने मार्च में खूब धूमधाम से शादी की।

परिणीति चोपड़ा-राघव चड्ढा

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा से शादी की है। इस साल दोनों की तस्वीरें और आउटिंग के खूब चर्चे हुए। जिसके बाद दोनों ने पहले सगाई की और फिर 24 सितंबर को उदयपुर के लीला पैलेस में एक दूसरे के साथ शादी की।

मसाबा गुप्ता-सत्यदीप मिश्रा

फैशन डिजाइनर और एक्ट्रेस मसाबा गुप्ता ने फिल्म एक्टर सत्यदीप मिश्रा के साथ शादी की है। दोनों ने प्राइवेट इवेंट में एक दूसरे से शादी की। दोनों की लव स्टोरी ‘मसाबा मसाबा’ के दौरान शुरू हुई थी और कोविड 19 के वक्त लगे लॉकडाउन में उन्होंने काफी समय साथ बिताया और उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया।

इन टीवी एक्ट्रेस ने भी रचाई शादी

कृष्णा मुखर्जी-चिराग बाल्टी वाला

‘ये हैं मोहब्बतें’ एक्ट्रेस कृष्णा मुखर्जी ने 13 मार्च 2023 को गोवा में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड चिराग बाल्टी वाला के साथ शादी की थी। इस शादी में टीवी इंडस्ट्री के तमाम सितारे शामिल हुए थे।

श्रीजिता डे- माइकल

टीवी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 16’ फेम श्रीजिता डे ने 1 जुलाई को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड माइकल ब्लोहम-पेप से शादी रचाई थी। दोनों लंबे समय से एक साथ रह रहे थे और बिग बॉस में भी एक्ट्रेस ने कहा था कि वह शो के बाद माइकल से शादी कर लेंगी।

मानवी गागरू- कुमार वरुण

‘ट्रिपलिंग’ और ‘फोर मोर शॉट्स प्लीज’ फेम मानवी गागरू ने इस साल की शुरुआत में फैंस को शादी की खबर से हैरान कर दिया था। एक्ट्रेस ने गुपचुप तरीके से कॉमेडियन कुमार वरुण संग शादी की थी। इसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर दी थी।