Sawan 2025 के मौके पर कई रोमांटिक और भगवान की भक्ति भरे गीत तो खूब रिलीज और वायरल हो रहे हैं, लेकिन जो लोग अपने प्यार से बिछड़ चुके हैं, उनके लिए भी एक नया गाना रिलीज हुआ है। जी हां! दिल टूटे आशिकों के लिए नया गाना आया है, जिसके बोल हैं, ‘ये बारिश’।

जी म्यूजिक और भाटड़िया एंटरप्राइजेज द्वारा प्रस्तुत, ‘ये बारिश’ नाम का ये गाना उन सभी के लिए एक खूबसूरत सौगात है, जो अपने पुराने प्यार की यादों में खोए हुए हैं। गाने के बोल बेहद खूबसूरत और इमोशनल हैं, जो सीधे दिल तक पहुंचते हैं। ये बोल हैं, “ये बारिश नहीं मेरे आंखों की नमी है, हर बूंद में ही तेरी यादें बसी हैं।”

इस गाने की खास बात ये है कि इसमें इसमें उत्तराखंड के डीआईजी अमिताभ श्रीवास्तव ने भी अपनी आवाज दी है। अमिताभ श्रीवास्तव को ‘सिंगर इन खाकी’ के नाम से जाना जाता है। गाने में खूबसूरत शायरी भी हैं जो प्यार में पड़े लोगों को खूब पसंद आने वाली है।

गाने के मुख्य सिंगर ‘सारेगामा’ फेम जॉय चक्रवर्ती हैं और इसका म्यूजिक प्रतिभाशाली संगीतकार सोमित शर्मा ने दिया है। गाने को अलौकिक राही और देवरिया के कवि रवि वर्मा ने मिलकर लिखा है। अलौकिक राही ने ही इस गाने को डायरेक्ट भी किया है, जो अनुपम खेर की फिल्म ‘वन डे जस्टिस’ के लेखक भी हैं। गाने में बाबा हर्षित, दीपाली बब्बर और अनुष्का पांडे हैं। बाबा हर्षित का पिछला गाना ‘दिल ब्लो करदा’ यूट्यूब पर काफी हिट हुआ था।