साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘टॉक्सिक’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके साथ तारा सुतारिया, कियारा आडवाणी, हुमा कुरैशी समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। वहीं, कुछ दिनों पहले यश के जन्मदिन पर मेकर्स ने इसका टीजर जारी किया गया था, जिसने मूवी को लेकर लोगों के बीच इसकी एक्साइटमेंट को काफी ज्यादा बढ़ा दिया था। हालांकि, कुछ लोगों ने टीजर को बकवास भी बताया।

अब रॉकिंग स्टार यश की यह मूवी रिलीज से पहले ही मुश्किलों में फंसते हुए नजर आ रही है। दरअसल, आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने यश और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘टॉक्सिक’ के लेटेस्ट टीजर में दिखाए गए सीन्स को लेकर कर्नाटक राज्य महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई है।

यह भी पढ़ें: ‘मोगैम्बो खुश हुआ’ जिस एक लाइन ने बना दिया बॉलीवुड का सबसे खौफनाक विलेन, आज भी गूंजता है वही डायलॉग

मुश्किल में यश की ‘टॉक्सिक’

AAP की राज्य सचिव उषा मोहन ने महिला आयोग को लिखे एक पत्र में कहा कि टीजर में अश्लील और आपत्तिजनक कंटेंट है, जो महिलाओं और बच्चों की सामाजिक भलाई को नुकसान पहुंचा सकता है। उन्होंने दावा किया कि ये सीन बिना किसी उम्र संबंधी चेतावनी के पब्लिक डोमेन में जारी किए गए थे और कहा कि ये महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचाते हैं और कन्नड़ संस्कृति का अपमान करते हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं, टीजर की वजह से समाज पर खासकर नाबालिगों पर पड़ने वाले बुरे असर का हवाला देते हुए, पार्टी ने कमीशन से तुरंत दखल देने और राज्य के अधिकारियों को टीजर पर बैन लगाने और उसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से हटाने का निर्देश देने की अपील की। आम आदमी पार्टी की महिला विंग की तरफ से भेजे गए लेटर में कमीशन से इस मामले को गंभीरता से लेने और राज्य की सांस्कृतिक और नैतिक मूल्यों को बनाए रखने के लिए तुरंत कार्रवाई करने की अपील की गई।

बता दें कि ‘टॉक्सिक’ के टीजर को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिली थी, जहां फैंस ने इसके स्टाइलिश सेटिंग और वाइब की तारीफ की, वहीं इंटरनेट के एक हिस्से ने फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास पर महिलाओं को वस्तु की तरह दिखाने का आरोप लगाया। इस पर गीतू ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक स्टोरी के जरिए ट्रोलर्स को जवाब दिया। उन्होंने लिखा, “लोग महिला सुख, सहमति, सिस्टम में महिलाओं की भूमिका वगैरह समझने की कोशिश कर रहे हैं और मैं आराम से चिल कर रही हूं।”

यह भी पढ़ें: Mardaani 3 Trailer: दबंग अंदाज में लौटीं रानी मुखर्जी, ‘मर्दानी 3’ सिनेमाघरों में इस दिन देगी दस्तक