भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) को इंडस्ट्री की ड्रीम गर्ल और हॉट केक कहा जाता है। वो ना केवल भोजपुरी बल्कि टीवी सीरियल्स तक में काम कर चुकी हैं। उन्होंने भोजपुरी के बड़े स्टार्स पवन सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav Nirahua) जैसे सेलेब्स के साथ काम किया है। फिल्मों के साथ-साथ वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। इसी बीच अब उन्होंने एक्स हसबैंड यश कुमार (Yash kumar) को सिंगल बताए जाने वाले मामले पर और उनके साथ अपने रिश्ते पर बात की है। एक्ट्रेस ने इस मामले को लेकर जनसत्ता.कॉम से एक्सक्लूसिवली बात की है। आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा…?

अंजना सिंह ने एक्स हसबैंड के ‘सालों से सिंगल’ रहने वाले मामले पर अपना रिएक्शन दिया और कहा, ‘देखिए… जब वो ये कहते हैं कि सच्चाई आप जानते नहीं हैं तो ये उनसे ही कीजिए कि आखिर सच्चाई क्या है? ऐसी क्या सच्चाई है, जो आप छुपा रहे हैं और लोग नहीं जानते हैं। इतना सब कर रहे हैं बोल रहे बता रहे हैं तो सबकुछ बता क्यों नहीं देते हैं? इमेज सबको अपनी प्यारी होती है। अगर आपको लोग गलत ट्रोल कर रहे हैं तो सब सच बोल क्यों नहीं देते हैं? मैं इस पर बस इतना ही कहना चाहूंगी कि मैं अंजना सिंह झुक नहीं सकती। सह नहीं सकती हूं। मुझे जो अच्छा लगता है मैं वो करती हूं। कोई दबाव में रखना चाहे, छुपा के रखना चाहे, तो वो सब मुझे बर्दाश्त नहीं है। मैं झेल नहीं सकती ये सारी चीजें। मुझे भी लोग बार-बार बोलते हैं कि आपको यश कुमार जी ने छोड़ दिया तो अब क्या मैं भी लोगों को ये कहते फिरूं कि आप सच्चाई नहीं जानते हो।’

ऐसे मैटर में लड़कियां ही गलत होती हैं- अंजना सिंह

भोजपुरी की ड्रीम गर्ल कही जाने वाली एक्ट्रेस अंजना सिंह ने इंटरव्यू में आगे कहा, ‘वैसे भी ऐसे मामलों में अक्सर लड़कियां ही गलत होती हैं। लड़के बहुत अच्छे होते हैं। मुझे लगता है कि रिलेशनशिप में एक-दूसरे के साथ खड़े रहना जरूरी होता है जब आपको उसकी जरूरत हो और एक-दूसरे को टैकल करना आना चाहिए। पुरुषों के साथ एक चीज ये है कि अगर उसने अपने मैन इगो को हरा दिया तो सबकुछ अच्छा चलता है और नहीं हरा पाया तो सब बिगड़ जाता है।’

क्या यश कुमार सिंगल थे?

इसके साथ ही एक्ट्रेस निधी झा के सिंगल वाले दावे को लेकर कहती हैं, ‘मैं इतना बता सकती हूं कि 2015 में मेरी बेटी अदिति का जन्म हुआ था। 2013 में हमारी शादी हुई थी और 2017-18 में हम अलग हुए थे। जहां तक मुझे याद है कि 2018 में हमारा ऑफिशियली तलाक हो गया था।’

क्यों हुआ था यश कुमार से तलाक?

अंजना सिंह, यश कुमार से अपने तलाक को लेकर बताती हैं, ‘हमारा तलाक भी अपसी सहमति से हुआ था। हम मीडिया में इसे हाइलाइट नहीं करना चाहते थे। इसलिए पब्लिकली कुछ भी नहीं किया गया था। हमारे रिश्ते में ऐसी कोई सिचुएशन थी नहीं कि उसे हाइलाइट किया जाए। ना ही उनकी ना ही मेरी कोई डिमांड थी, जो पब्लिकली बताई जाए या फिर मीडिया की मदद लें। जरूरत नहीं पड़ी थी। इसलिए इसकी घोषणा नहीं की गई थी।’