बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इन दिनों अपनी फिल्म ‘हक’ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है, जो 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में फिल्म की कास्ट और मेकर्स इसको जमकर प्रमोट करते हुए नजर आ रहे हैं। अब हाल ही में यामी ने एक इंटरव्यू में अपनी मूवी के साथ-साथ दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट डिमांड पर भी रिएक्ट किया है। दरअसल, ‘कल्कि’ एक्ट्रेस ने यह डिमांड की थी कि वह 8 घंटे की शिफ्ट करेंगी।
इसकी वजह से उन्हें दो बड़े प्रोजेक्ट्स से भी बाहर होना पड़ा। इसमें से एक संदीप रेड्डी वांगा की ‘स्पिरिट’ और दूसरी तो नाग अश्विन की ‘कल्कि 2898 AD का सीक्वल’ ही था। दीपिका की इस डिमांड के बाद इंडस्ट्री के कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट किया, तो किसी ने इसे अनुचित भी बताया। अब यामी ने भी एक्ट्रेस का समर्थन किया है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं बेड पर थी और वो मेरे पास…’, जब फराह खान के रूम में घुस गया था डायरेक्टर, बोलीं- मुझे उसे…
यामी ने कही ये बात
टाइम्स नाउ न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में यामी गौतम ने कहा, “चाहे कोई महिला काम करती हो या हाउसवाइफ हो, हर मां खास होती है। अपने बच्चे के लिए वह सब कुछ करती है, जो वह कर सकती है। हम भी दूसरे फील्ड की तरह टाइम कैप चाहते हैं, लेकिन हमारा काम थोड़ा अलग है।
लोकेशन, परमिशन, दूसरे एक्टर्स, टेक्नीशियन और बहुत सारी चीजें होती हैं। इसलिए टाइम कैप का यह पूरा कॉन्सेप्ट मेरे लिए एक एक्टर, एक प्रोड्यूसर और एक डायरेक्टर के कोलैबोरेशन और समझ पर बहुत निर्भर करता है।”
एक्ट्रेस बोले तो मुद्दा बन जाता है: यामी
इसके आगे ‘हक’ एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे कई मेल स्टार्स सिर्फ 8 घंटे की शिफ्ट में काम करते हैं और वीकेंड पर काम नहीं करते, जिससे वे एक हेल्दी वर्क-लाइफ बैलेंस बनाए रखते हैं, लेकिन जब कोई फीमेल एक्ट्रेस यही बात कहती है, तो यह अक्सर एक विवाद का मुद्दा बन जाता है।
यामी ने कहा, “यह कुछ ऐसा है, जो दशकों से हो रहा है। ऐसे एक्टर्स हैं, जो दिन में सिर्फ 8 घंटे शूट करते हैं और हफ्ते में 5 दिन शूट करते हैं, वे नाइट शूट नहीं करते। यह डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और एक्टर के बीच पहले से तय होता है। फिर ऐसा क्यों है कि अगर किसी फीमेल एक्ट्रेस ने ये कहा, तो यह एक मुद्दा बन जाता है।
आखिर में हम इंसान हैं जो बहुत अजीब परिस्थितियों में कला और भावनाओं को बनाते हैं। इसलिए अगर कोई टाइम को लेकर बात करता है तो उसमें कुछ गलत नहीं है। अगर प्रोडक्शन के लिए ठीक हो तो वे आगे बढ़ जाते हैं, अगर नहीं तो नहीं।”
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 में हुई प्रणित मोरे की वापसी, शो में होगा अब नया हंगामा
