यामी गौतम एक के बाद एक बेहतरीन परफॉर्मेंस से फैंस को सरप्राइज दे रही हैं। ‘आर्टिकल 370’ में दमदार किरदार के बाद एक बार फिर यामी गौतम ‘धूम धाम’ को लेकर चर्चा में हैं। जी हां! पिछली फिल्म से थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब यामी गौतम ओटीटी पर छा गई हैं। उनकी फिल्म ‘धूम धाम’ वेलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को नेटफ्लिक्स (Dhoom Dhaam on Netflix) पर रिलीज हुई है, जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। यामी के काम को भी खूब सराहा जा रहा है और ये उनकी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक मानी जा रही है।
इसके बाद वो नहीं रुकीं। बड़े पर्दे पर यामी को खूब पसंद किया गया, उन्होंने अपने करियर में हर तरह के रोल किए और इस वक्त उन्हें बॉलीवुड की वर्सटाइल एक्ट्रेस माना जाता है।
चाहे रोमांटिक रोल हो, ‘काबिल’ में एक ब्लाइंड लड़की का रोल हो, ‘भूत पुलिस’ में माया का किरदार हो या फिर ‘आर्टिकल 370’ में कश्मीरी भारतीय राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी की अफसर जूनी हक्सर का किरदार हो, यामी ने हर किरदार में जान फूंकी है। यामी केवल थिएटर में ही नहीं बल्कि ओटीटी पर भी कमाल कर दिखाया है।
‘बाला’, ‘ए थर्सडे’, ‘आर्टिकल 370’, ‘ओएमजी 2’, ‘लॉस्ट’ जैसी फिल्में इस बात का सबूत है कि यामी एक ऑल राउंडर एक्ट्रेस हैं। सिनेमाघरों और ओटीटी दोनों पर सफल रही इन फिल्मों में यामी ने सिर्फ अहम किरदार नहीं निभाया, बल्कि पूरे नैरेटिव का दिल बनकर दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी। उनकी स्क्रिप्ट चुनने की समझ और दमदार परफॉर्मेंस उन्हें लगातार ऊंचाइयों तक पहुंचा रही है। डिजिटल रिलीज ‘धूम धम’ के साथ, यामी गौतम का सितारा और भी बुलंद होने वाला है।