यामी अब बॉलीवुड का जाना पहचाना चेहरा बन चुकी हैं। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में 28 नवंबर 1988 को जन्मी यामी की परविरश चंडीगंढ़ में हुई है। लिहाजा उनके पिता पंजाबी और मां पहाड़ी है। बॉलीवुड यामी कभी आइएएस ऑफिसर बनना चाहती थीं। यामी गौतम ने काफी समय में बॉलीवुड अपनी पहचान बनाई है। उनका सपना बॉलीवुड में एक्टिंग करना नहीं था बल्कि वे एक IAS बनना चाहती थीं। क्योंकि यामी बचपन से ही स्टडी में काफी अच्छी रहीं हैं और जब भी कोई उनसे से पूछता था तो मैं यही कहती थी कि वे बड़े होकर एक बहुत बड़ी ऑफिसर बनेंगी। लेकिन कहते हैं न कि यह भाग्य तय करता है कि आपको किस दिशा में जाना है।
लेकिन शायद उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। यामी महज 20 साल की थीं जब वह मुंबई आईं, तब उनके दिमाग में काम करने की इस्छा जागी। इसके बाद उन््हें साउथ से जुड़ी फिल्मों में काम करने का मौका मिला। इसके बाद उन्होंने ‘चांद के पार चलो’ शो छोटे पर्दे पर डेब्यू किया। अब तक यामी ने 6 बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है। इससे अलावा वे पंजाबी, तमिल, तेलगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
यामी गौतम के पिता मुकेश गौतम पंजाबी फिल्मों के डायरेक्टर और पीटीसी पंजाबी नेटवर्क के वाइस प्रेसिडेंट हैं। मुकेश अपनी फिल्म ‘एक नूर’ और ‘अखियां उड़ीकदियां’ के लिए जाने जाते हैं। इस साल उनकी जुनूनियत और सनम रे रिलीज हुई। 2015 में यामी ने फिल्म बदलापुर में वरुण धवन के साथ अभिनय किया था, जिसमें उनके काम को काफी सराहना मिली थी। जबकि इससे पहले उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ विक्की डॉनर में काम किया था। ये फिल्म बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई। यामी की अपकमिंग मूवी आबरा का डाबरा, काबिल और सरकार 3 है, जो कि 2017 में रिलीज होगीं।