एक्ट्रेस यामी गौतम ‘आर्टिकल 370’ में अपने जबरदस्त काम से सुर्खियां बटोर रही हैं। यामी ने टीवी सीरियल ‘चांद के पार चलो’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। यामी ने बॉलीवुड में आने से पहले साउथ में भी काम किया है। एक्ट्रेस को पॉपुलैरिटी मिली साल 2012 में आई आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘विकी डोनर’ से। फिलहाल यामी को लोग सिर्फ उनकी खूबसूरती नहीं बल्कि उनके बेहतरीन अभिनय के लिए भी जानते हैं।
यामी को ‘आर्टिकल 370’ के लिए काफी तारीफ मिल रही है और ये फिल्म चर्चा में तब आई जब पीएम मोदी ने जम्मू में अपने भाषण के दौरान इस फिल्म का जिक्र किया। आज हम आपको यामी गौतम की उन फिल्मों के बारे में बताने वाले हैं जिसमें उन्होंने बेहतरीन काम किया है और इन फिल्मों का कंटेंट भी शानदार है। सबसे अच्छी बात ये है कि ये फिल्में OTT पर उपलब्ध हैं, और आप घर बैठे आराम से देख सकते हैं।
ए थर्सडे (A Thursday)
यामी गौतम की फिल्म ‘अ थर्सडे’ एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है। इस फिल्म में यामी के अलाव अतुल कुलकर्णी, नेहा धूपिया, डिंपल कपाड़िया और करणवीर शर्मा भी अहम रोल में हैं। इसे Behzad Khambata ने लिखा और निर्देशित किया है। इस फिल्म में यामी का काम शानदार है, वो एक टीचर नैना के रोल में हैं, वो 16 बच्चों को हाउस अरेस्ट कर लेती है। यह फिल्म आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
चोर निकल के भागा (Chor Nikal Ke Bhaga)
सस्पेंस थ्रिलर फिल्म Chor Nikal Ke Bhaga भी यामी गौतम की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। यह फिल्म डकैती पर बेस्ड है, जिसका निर्देशन अजय सिंह ने किया। इस फिल्म में सनी कौशल, शरद केलकर, इंद्रनीस सेनगुप्ता और बरुण चंदा भी अहम रोल में हैं। यह फिल्म आप Netflix पर स्ट्रीम कर सकते हैं।
लॉस्ट (Lost)
सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘लॉस्ट’ भी यामी गौतम की शानदार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है। शिकागो साउथ एशियन फिल्म फेस्टिवल में इसकी खूब तारीफ हुई थी। लॉस्ट में यामी गौतम के साथ पंकज कपूर, राहुल खन्ना, पिया बाजपेयी और नील भूपालम जैसे सितारे भी हैं। यह फिल्म ZEE5 पर स्ट्रीम की जा सकती है।
दसवीं (Dasvi)
अभिषेक बच्चन और यामी गौतम की फिल्म ‘दसवीं’ एक सोशल कॉमेडी फिल्म है। यह फिल्म साल 2022 में रिलीज हुई और खूब पसंद की गई थी। इस फिल्म का निर्देशन तुषार जलोटा ने किया। यामी गौतम ने इस फिल्म में IPS अफसर का दमदार रोल प्ले किया है। फिल्म में निम्रत कौर भी हैं। यह फिल्म आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।
गिन्नी वेड्स सनी (Ginny Weds Sunny)
यामी गौतम और विक्रांत मैसी संग की फिल्म ‘गिन्नी वेड्स सनी’ एक रोम-कॉम मूवी है, हल्की फुल्की फिल्म देखना पसंद है तो नेटफ्लिक्स पर आप ये फिल्म एन्जॉय कर सकते हैं।