Yami Gautam Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम इंडस्ट्री की बेहतरीन स्टार्स में से एक हैं। उन्होंने तमिल, हिंदी, मलयालम, तेलुगु, कन्नड़ समेत कई फिल्मों में काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 2010 में कन्नड़ मूवी ‘उल्लासा उत्साहा’ से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साल 2012 में आई फिल्म ‘विक्की डोनर’ में काम करके बॉलीवुड में कदम रखा। इस मूवी में उनके साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना दिखाई दिए थे। फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया। इसके बाद उन्होंने कई अन्य मूवी में भी काम किया, जिसमें से कुछ चली तो कुछ फ्लॉप हो गईं।
एक समय ऐसा भी आया, जब एक्ट्रेस की एक साथ कई मूवीज फ्लॉप होने लगी थीं और उस समय उन्होंने मन बना लिया था कि वह इंडस्ट्री छोड़कर खेती करना शुरू कर देंगी। आज 28 नवंबर को यामी गौतम अपना 36वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। ऐसे में चलिए हम आपको बताते हैं उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से।
इंडस्ट्री छोड़ने वाली थीं यामी
‘विक्की डोनर’ के बाद यामी गौतम ने ‘टोटल सियापा’, ‘एक्शन जक्शन’, ‘बदलापुर’, ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ जैसी कई फिल्मों में काम किया, लेकिन इनमें उनके अभिनय को लोगों ने कुछ खास पसंद नहीं किया और फिल्में फ्लॉप हो गई। इसके बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने एक बार रणवीर इलाहाबादिया के इंटरव्यू में कहा था कि यह शहर (मुंबई) आपको परखता है और तोड़ता है और मेरी लाइफ में भी एक समय ऐसा आया था।
मेरे पास हिमाचल प्रदेश में जमीन का एक टुकड़ा है और मैंने सोचा कि अगर यह फिल्म नहीं चली तो मैं खेती करूंगी। एक्ट्रेस ने बताया था कि वह 2018-2019 में अपने करियर के बारे में बात कर रही थीं, क्योंकि उन्होंने ‘विक्की डोनर’ की सफलता के बाद कई उतार-चढ़ाव देखे थे। एक्ट्रेस ने कहा कि मैंने अपनी मां से कहा कि अगर यह फिल्म नहीं चली, तो मैं वापस आ जाउंगी।
एक्ट्रेस को मिली थी ये सलाह
इसके आगे उन्होंने बताया था कि लंबे समय तक मुझे नेटवर्क बनाने और लोगों से मिलने-जुलने के लिए कहा गया। यह बुरा नहीं है, लेकिन मेरे जैसे लोग हैं जो सहज नहीं हैं। मुझे सिर्फ काम पाने के लिए बातचीत करने के लिए किसी पार्टी में क्यों जाना चाहिए। मैं किसी को जज नहीं कर रही हूं, लेकिन अगर आपको यह पसंद है, तो आगे बढ़ें। हालांकि, फिर उनकी फिल्म ‘उरी’ रिलीज हुई और एक्ट्रेस की किस्मत बदल गई। इस मूवी में उनके अभिनय के लिए उन्हें काफी तारीफें मिलीं।