बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ शानदार प्रदर्शन कर रही है। फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघरों के बाहर काफी भीड़ लग रही है। ‘आर्टिकल 370’ की स्टोरी को काफी पसंद किया जा रहा है। यामी गौतम की इस फिल्म को रिलीज हुए 5 दिन पूरे हो गए हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो गई है।

पहले दिन की जबरदस्त ओपनिंग के साथ वर्ल्डवाइड फिल्म का कलेक्शन बजट से दोगुना हो गया है, जो कि रिकॉर्ड तोड़ है। इसी बीच फिल्म के 5वें दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। फिल्म की कमाई में 5वें दिन फिर उछाल देखने को मिल रहा है। तो आइए आपको बताते हैं आर्टिकल 370 का पांच दिनों में कलेक्शन कितना रहा है।

आर्टिकल 370 ने 5वें दिन की कितनी कमाई

आदित्य सुहास जंभाले की डायरेक्शन फिल्म ‘आर्टिकल 370’ 23 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म धारा 370 हटाने के बाद कश्मीर में आतंकवाद विरोधी अभियानों के ईर्द-गिर्द घूमती है। की कमाई की बात करें तो सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 5.9 करोड़ की कमाई की, दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.4 करोड़ रुपये रहा और तीसरे दिन संडे को फिल्म ने 9.6 करोड़ रुपये कमाए। वहीं चौथे दिन, सोमवार को 3.25 करोड़ का कलेक्शन किया।

अब पांचवें बात अगर 5वें दिन के कलेक्शन की करें तो रिपोर्ट के मुताबिक ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के 5वें दिन यानी पहले मंगलवार को भी 3.25 करोड़ की कमाई की है। इसी के साथ पांच दिनो का कुल कलेक्शन अब 29.40 करोड़ रुपये हो गया है। फिल्म को दुनियाभर के दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म ने दुनियाभर में तीन दिनों में 34.71 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। वहीं पांचवें दिन फिल्म 40 करोड़ का आंकड़ा छू सकती है। फिल्म ने चार दिनों में लगभगल 36.00 करोड़ का आंकड़ा वर्ल्डवाइड छू लिया था और इंडिया में 30.60 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है।

बता दें कि फिल्म को यामी गौतम के पति आदित्य धर ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि और अरुण गोविल भी अहम किरदार में हैं।

विद्युत जामवाल की ‘क्रैक’ ने की कितनी कमाई

वहीं विद्युत जामवाल की फिल्म भी यामी गौतम की की ‘आर्टिकल 370’ के साथ ही रिलीज हुई थी। फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर जैसे-तैसे 4.25 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन ‘क्रैक’ ने 49.41 फीसदी की गिरावट के साथ 2.15 करोड़ का कारोबार किया था। तीसरे दिन 2.3 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे दिन ‘क्रैक’ के कलेक्शन में 56.52 फीसदी की गिरावट आई और इसने 1 करोड़ रुपये कमाए। फिल्म ने पांच दिनों में महज 10.70 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 13 करोड़ से अधिक की कमाई की है।