बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य एक बार फिर अपने शर्मनाक ट्वीट के कारण विवादों में फंस गए हैं।
अभिजीत भट्टाचार्य ने याकूब मेमन की फांसी पर स्टे की कोशिश करने वाले वकील और पूर्व आप नेता प्रशांत भूषण के खिलाफ अपने सोशल साइट ट्विटर के ज़रिए गुस्सा निकाला और अपनी अभद्रता की हद पार कर दी।
अभिजीत ने ट्विटर पर क्या लिखा आप खुद पढ़ें…
‘यार मैं प्रशांत भूषण की डेड बॉडी पर फटा हुआ सस्ता जूता मारूंगा (मेरा वाला महंगा है)। कैमरा रेडी रखना।’
ताजुब की बात है की साला 1 आतंकवादी के लिए रात 2 बजे SC खोली जा सकती पर 1 गरीब व्यक्ति के लिए कोई हॉस्पिटल तक नहीं खुलता @abhijeetsinger
— राघवेंद्र रघुवंशी (@hinduRaghav) July 31, 2015
यही नहीं अभिजीत ने आगे एक और ट्वीट किया…
उन्होंने एक सवाल के जवाब में लिखा, ‘इस प्रशांत भूषण को जूते मारने के लिए भी अपॉइंटमेंट लेना पड़ेगा. पूरा देश कतार में है’।
आपको बता दें कि प्रशांत भूषण याकूब मेनन की फांसी से एक रात पहले, स्टे लेने के लिए कुछ वकीलों के साथ चीफ जस्टिस के घर गए थे, जहां सुप्रीम कोर्ट ने याकूब की फांसी रोकने से इनकार कर दिया था।
यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य ने ऐसी शर्मनाक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया हो,
Also Read: गरीबों को ‘कुत्ता’ कहना पड़ा भारी, अभिजीत पर होगी FIR
इससे पहले सलमान खान के बचाव में भी अभिजीत ने शर्मनाक ट्वीट करके अपनी फजीहत करवाई थी।