बीते शुक्रवार बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म रुस्तम रिलीज हुई है। नीरज पांडे निर्मित इस फिल्म में ना सिर्फ नानावटी मर्डर केस को देशभक्ति रूप देने की कोशिश की गई है, बल्कि फिल्म में दिखाई गई नेवी यूनिफॉर्म में भी कई कमियां थीं। एक ट्वीट के मुताबिक बॉलीवुड में हमेशा से ही गलत यूनिफॉर्म का चलन रहा है। यह ट्वीट India Today के एग्जीक्यूटिव एडिटर संदीप उन्नीथान ने किया है।

ट्वीट में Sandeep Unnithan ने कहा, “बॉलीवुड में कभी भी यूनिफॉर्म को सही ढंग से नहीं दिखाया जाता। 1959 की घटना पर आधारित रुस्तम में भी यही हुआ है।” ट्वीट के साथ एक तस्वीर भी डाली गई है, जिसमें हर गलती को दर्शाया गया है। बता दें कि ‘रुस्तम’ को क्रिटिक्स से बहुत अच्छे रिव्यू मिले थे। पहले दिन ‘रुस्तम’ ने 14.11 करोड़ रुपये का बिजनेस किया। दूसरे दिन 16.43 करोड़ और रविवार को 19.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।

ये हैं गलतियां-
अक्षय कुमार को 1999 के कारगिल स्टार और 2001-02 के ओपी पराक्रम पहने दिखाया है।
Bar Curl ऊल्टे पहने हैं।
1970 में नेम प्लेट की शुरुआत हुई थी।
मुछे रखने की इजाजत 1971 के बाद के मिली थी।

इसी तरह कई और गलतियों को भी दिखाया गया है। यह पहली बार नहीं है जब किसी फिल्म में गलत यूनिफॉर्म दिखाई गई हो। फिल्म ‘जब तक है जान’ में भी शाहरुख खान के किरदार में इसी तरह की गलतियां नजर आई थीं, जिसे लेकर काफी आलोचना की गई थी।