एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या का मामला अभी थमा नहीं है, लेकिन इस बीच बॉलीवुड में बयानबाजी का दौर जारी है। सुशांत की मौत के बाद से बॉलीवुड इंडस्ट्री लगभग दो धड़े में बंटती नजर आ रही है। एक धड़ा ऐसा है, जो लगातार इंडस्ट्री की चीजों और कुछ विशेष वर्ग के लोगों पर निशाना साध रहा है तो वहीं दूसरा धड़ा इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है।

इस क्रम में, प्रसिद्ध लेखक चेतन भगत और फिल्म क्रिटिक अनुपमा चोपड़ा के बीच ‘ट्विटर वार’ का नया मामला सामने आया है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। दरअसल,चेतन भगत ने सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी मूवी को लेकर फिल्म समीक्षकों को एक नसीहत दी, जो शायद अनुपमा चोपड़ा को रास नहीं आई और वो भगत पर बिफर पड़ी।

क्या है मामला
दरअसल हाल ही में चेतन भगत ने ट्वीट कर लिखा फिल्म समीक्षकों से कहा था कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के फिल्म पर कुछ भी लिखने से पहले थोड़ी समझदारी दिखाएं। ज्यादा ओवरस्मार्ट बन कर लिखने से बचें। इस पर फिल्म समीक्षक अनुपमा चोपड़ा ने जवाब दिया कि “हर बार जब आप सोचते हैं कि इंसान की सोच-समझ का स्तर इससे ज्यादा नीचे नहीं गिरेगा, मगर अफसोस वो गिर जाता है।”

इस जवाब के बाद चेतन भगत ने उनके पति विधु विनोद चोपड़ा पर भी कमेंट कर दिया। उन्होंने लिखा कि “मैम, जब आपके पति ने मुझे सबके सामने धमकाया था, और बड़ी बशर्मी से मेरा पूरा क्रेडिट ले लिया था, मेरे कहने पर भी मुझे फिल्म 3 इडियट्स में क्रेडिट देने से मना कर दिया था और मुझे खुदकुशी तक करने के लिए विवश कर दिया था, उस समय आप सिर्फ तमाशा देख रही थीं। उस समय आपकी सोच-समझ का स्तर कहां था।”

बहरहाल सुशांत सिंह राजपूत के खुदकुशी मामले के बाद इंडस्ट्री में बयानबाजी का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इंडस्ट्री के कुछ बड़े एक्टरों पर कई तरह के आरोप लगाए जा रहे हैं तो कई लोग इसे बेबुनियाद के आरोप बता रहे हैं। इस बीच सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मामले में सीबीआई से जांच कराने की मांग की थी, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने इससे इंकार कर दिया। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने साफ किया कि सीबीआई जांच की जरूरत नहीं हैं। उन्होंने कहा कि “सुशांत सिंह राजपूत खुदकुशी मामले में मुंबई पुलिस ठीक से जांच कर रही है। इसमें सीबीआई जांच की कोई जरूरत नहीं है।”