29 मई को जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लेकर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की। साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट समेत कई समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दरअसल ये लोग नई संसद पर महापंचायत करना चाहते थे। पुलिस ने उन्हें रोकते हुए लगभग 700 लोगों को हिरासत में ले लिया। इस दौरान महिला पहलवानों को सड़क पर घसीटते हुए तस्वीरें सामने आई हैं। जिन्हें लेकर कॉमेडियन राजीव निगम ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल किया है।
राजीव निगम ने ट्विटर पर मनोज काका नाम के यूजर का एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें एक तरफ पहलवानों के साथ हुए बर्ताव को दिखाया गया है। दूसरी तरफ पीएम मोदी अमृतकाल को लेकर बात करते दिख रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में राजीव ने लिखा,”अब विदेशोx में देश का नाम ख़राब नहीं हो रहा मोदीजी… दुनिया देख रही है कि आज के दिन क्या हुआ?”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
राजीव के इस पोस्ट पर तमाम लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ ने कॉमेडियन का साथ दिया तो कुछ पहलवानों के धरने को नाटक बताते हुए राजीव पर कटाक्ष कर रहे हैं। विनोद गुप्ता ने लिखा,”हम नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह में कुछ पहलवानों द्वारा किए गए नाटक की निंदा करते हैं।
देश की एक स्पेशल कम्युनिटी ने इंटरनेशनल स्टेज पर देश को बदनाम करने का काम किया है।”सुधीर कुमार शर्मा ने लिखा,”नशा तो नशा ही है किसी का भी हो, ऐसे में एक साधारण व्यक्ति मदमस्त हाथी बनकर रास्ते में आने वाले प्रत्येक को कुचलने का ही प्रयास करता है। भविष्य में इस दिन को देश-समाज के लोकतंत्र में काले दिन की तरह याद किया जाएगा। जनता त्रस्त, हुक्मरान-नेता मदमस्त।”
उर्फी जावद भी भड़कीं
आपको बता दें कि विरोध करने वाले पहलवानों की तस्वीरों के साथ कथित रूप से छेड़छाड़ करने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है। इसके बाद उर्फी जावेद ने रिएक्ट किया है।
दरअसल संगीता फोगट और विनेश फोगट को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद, पुलिस वैन के अंदर मुस्कुराते हुए और सेल्फी लेते हुए उनकी तस्वीरें वायरल हो गईं, जिसके बारे में कई लोगों ने दावा किया कि यह छेड़छाड़ की गई है। इसपर उर्फी ने ट्वीट करते हुए लिखा,”लोग अपने झूठ को साबित करने के लिए इस तरह से फोटो एडिट क्यों करते हैं? किसी को गलत ठहराने के लिए इतना नहीं गिरना चाहिए कि झूठ का सहारा लिया जाए।”