पिछले एक महीने से ज्यादा समय से धरने पर बैठे पहलवानों के धरने को बीते दिन दिल्ली पुलिस द्वारा खत्म कर दिया गया है। रविवार को उनके और पुलिस के बीच काफी झड़प हुई। उन्हें महापंचायत की इजाजत नहीं थी। बताया जा रहा है कि रेसलर्स द्वारा नई संसद तक जाने के लिए बैरिकेड्स तक को तोड़ दिया गया। इसके बाद झड़प शुरू हुई और विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया समेत कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हालांकि, उन्हें शाम को छोड़ दिया गया। ऐसे में अब बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी ने इस मामले पर रिएक्शन दिया है। साथ ही नई संसद भवन पर तंज कसा है।
दरअसल, दिल्ली पुलिस और पहलवानों की झड़प के कुछ वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। इसमें देखने के लिए मिल रहे हैं कि रेसलर्स जमीन पड़े हुए हैं और उन्हें पुलिस हिरासत में लेने के लिए जद्दोजहद कर रही है। पहलवानों ने आरोप लगाया कि उन्हें घसीटा गया, मारा गया। बदसलूकी की गई। अब इसी दौरान एक वीडियो शेयर करते हुए विशाल ददलानी ने अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने नए संसद भवन के उद्घाटन और पहलवानों के मामले को जोड़ते हुए इस पर तंज कसा है। वो अपनी पोस्ट में लिखते हैं,’नए महल की दिवारें और भी मोटी होंगी, ताकी बाहर से आ रही जनता की आवाज और भी दब जाए।’
सिंगर की पोस्ट पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं। उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। साथ ही दिल्ली पुलिस के इस काम की सरहना कर रहे हैं। विशाल इस पोस्ट के बाद ट्रोल्स के निशाने पर आ गए हैं।
109 लोगों पर दर्ज हुई FIR
पहलवानों को हिरासत में लिए जाने के बाद जंतर-मंतर से उनके टैंट को उखाड़ फेंक दिया गया है। वहीं, बजरंग, साक्षी और विनेश समेत 109 लोगों पर एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। इन आरोप है कि ये दंगा फैला रहे थे और सरकारी काम में बाधा डाल रहे थे। इन मामलों में 7 साल तक की जेल का प्रावधान है।