27 मार्च का दिन वर्ल्ड थिएटर डे के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन थिएटर और स्टेज के सभी रूपों और अभिनेताओं को सम्मानित करने और बढ़ावा देने के लिए मनाया जाता है। बॉलीवुड में हमारे कई ऐसे एक्टर्स हैं जो आज सुपरस्टार बन चुके हैं और उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। जिनमें शाहरुख खान, मनोज बाजपेयी, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, नसीरुद्दीन शाह समेत कई नाम शामिल हैं।

नसीरुद्दीन शाह और रतना पाठक

नसीरुद्दीन शाह और रतना पाठक दोनों ही बेहतरीन एक्टर्स हैं। दोनों पति पत्नी भी हैं। इन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। दोनों ने एक साथ नाटक का हिस्सा थे। जहां वह एक दूसरे को पसंद करने लगे थे। नसीर और रतना दोनों ही एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का बड़ा नाम हैं और थिएटर से इन्हें नाम और काम के साथ-साथ प्यार भी मिला।

अनुपम खेर

अनुपम खेर ने 1978 में, खेर ने नई दिल्ली में नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) से ग्रेजुएशन की थी। वह अब अपने फिल्मी करियर के साथ-साथ खुद का एक्टिंग स्कूल भी चलाते हैं।

शबाना आजमी

शबाना आजमी ने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। वह अपने करियर में 100 से ज्यादा फिल्में कर चुकी हैं और उन्हें 5 बार बेस्ट एक्ट्रेस के नेशनल अवॉर्ड मिल चुका है। इसके साथ ही उन्हें कुछ फिल्मों के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिल चुके हैं।

सतीश कौशिक

सतीश कौशिक भले ही अब इस दुनिया में नहीं रहे, लेकिन आज भी उनका काम सराहा जाता है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी। सतीश नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के स्टूडेंट थे और इस जगह से उन्हें केवल नाम नहीं, बल्कि कई बेहतरीन दोस्त भी मिले थे।

इरफान खान

इरफान खान का नाम हिंदी सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेताओं में शुमार है। उन्होंने रविन्द्र मंच से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। भले ही वह अब इस दुनिया में नहीं है, लेकिन अपने अभिनय से उन्होंने लोगों के मन में जो छाप छोड़ी है वो अमिट है।

ओम पुरी

ओम पुरी ने अपने एक्टिंग करियर में 300 से ज्यादा फिल्में की थीं। उन्होंने अपने नाम कई अवॉर्ड भी किए थे। बचपन में वह अपने पिता की तरह आर्मी में जाना चाहते थे, लेकिन बाद में उनकी रुचि थिएटर एक्टिंग में हुई और ऐसे उनका अभिनय का सफर शुरू हुआ।

परेश रावल

परेश रावल आज अभिनेता के साथ-साथ राजनीति में भी एक्टिव हैं। उनके रोल और कॉमिक टाइमिंग के साथ बॉलीवुड में उन्हें आज भी कोई टक्कर नहीं दे सकता। परेश रावल ने भी अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी।

राधिका आपटे

राधिका आपटे को उनकी हटके एक्टिंग के लिए जाना जाता है। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि फिल्मों में आने से पहले वह थिएटर कर चुकी हैं। ये ही कारण है कि वह एक बेहतरीन एक्ट्रेस हैं।

राजकुमार राव

‘शादी में जरूर आना’ के सत्तू से ‘स्त्री’ के बिक्की तक के किरदार में जान फूंक देने वाले राजकुमार राव फिल्मों में आने से पहले थिएटर करते थे।

मनोज बाजपेयी

फैमिली मैन मनोज बाजपेयी भी थिएटर कर चुके हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरुआत थिएटर से की थी। हालांकि बाद में वह टीवी, बड़े पर्दे और अब ओटीटी पर भी अपने अभिनय का कमाल दिखा रहे हैं।

पंकज त्रिपाठी

‘मिर्जापुर’ के कालीन भैया यानी पंकज त्रिपाठी भी थिएटर करने के बाद फिल्मों में आए हैं। उन्होंने ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ में थोड़े से रोल से ही सबको हिलाकर रख दिया था। अब हाल ये है कि उन्हें कई बडे़ प्रोजेक्ट्स में लीड रोल में लिया जाता है।

जयदीप अहलावत

जयदीप अहलावत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने के लिए फिल्म एंड टेलीविजन ऑफ इंडिया ज्वाइन किया था। इसके बाद वह बॉलीवुड में काम करने के लिए मुंबई पहुंच गए और अब बड़ा नाम कमा रहे हैं।

सनी हिंदुजा

सनी हिंदुजा और जयदीप अहलावत ने एक साथ एक्टिंग स्कूल में दाखिला लिया था। इसके बाद दोनों ही अपने एक्टिंग सफर में निकल गए और आज कई फिल्मों और वेब शोज में नजर आ चुके हैं।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी को हिंदी फिल्म जगत का दिग्गज अभिनेता माना जाता है। वह जो भी अभिनय करते हैं उसमें जान फूंक देते हैं। उन्होंने भी अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी और आज वह बॉलीवुड का बड़ा नाम बन चुके हैं।

शाहरुख खान

थिएटर आर्टिस्ट की बात हो और शाहरुख खान का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। देश के सबसे बड़े स्टार शाहरुख खान ने भी अपने करियर की शुरुआत थिएटर से की थी।