कोई त्योहार हो या फिर कोई खास दिन, सिनेमा जगत में मेकर्स ने बड़ी ही संजीदगी से पेश किया है। दर्शकों ने भी उन्हें पसंद किया है। यहां तक कि सामाजिक मुद्दों को भी अच्छे तरीके से दिखाया जाता रहा है। मुद्दा महिलाओं से जुड़ा हो या फिर समाज से कोई भी सिनेमा जगत से अछूता नहीं रहा है। 8 मार्च को हर साल महिला दिवस दुनियाभर में मनाया जाता है। ऐसे में इस मौके पर आपको भोजपुरी की उन अभिनेत्रियों के बारे में बता रहे हैं, जो कमाई ही नहीं स्टारडम में भी हीरो से कम नहीं हैं और अपने बूते पर हिट फिल्में भी दी है। ऐसे में चलिए बताते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में।

रानी चटर्जी

इस लिस्ट में अगर किसी का नाम पहले नंबर पर आता है तो वो कोई और नहीं बल्कि रानी चटर्जी का आता है। उन्हें इंडस्ट्री में वुमेन सेंट्रिक फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो अपनी फिल्मों में हीरो से भी खतरनाक स्टंट्स करती हैं। उन्हें फिल्मों में एक्शन भी करते हुए देखा जाता रहा है। अपने बूते पर उन्होंने इंडस्ट्री में धाक जमाई है और ‘दीदी नंबर 1’, ‘बड़की बहू और छोटकी बहू’, ‘लेडी सिंघम’ जैसी फिल्मों में काम किया है और एक्टिंग का लोहा मनवाया है। रानी ने खुद बताया था कि पहली फिल्म ‘ससुरा बड़ा पइसावाला’ के बाद उनको काम मिलना बंद हो गया था तो बाद में उन्होंने वुमन सेंट्रिक फिल्मों को करने का फैसला किया।

अंजना सिंह

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह आज केवल वुमन सेंट्रिक फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। करियर की शुरुआत में ही एक्ट्रसे ने एक साल में 25 फिल्में साइन करने का रिकॉर्ड बनाया था। उन्होंने अपने करियर में खेसारी लाल, पवन सिंह और रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। आज वो अपने बूते पर फिल्मों को हिट करती हैं और स्टारडम में किसी हीरो से कम नहीं हैं। वो ‘बड़की दीदी’, ‘बड़े घर की बेटी’, ‘छोटकी दीदी बड़की दीदी’ और ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ जैसी वुमन सेंट्रिक फिल्मों में काम किया है। वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में ‘पतोहिया हंटरवाली’ और ‘मासूम हाउस वाइफ’ है, जो कि वुमन सेंट्रिक है।

अक्षरा सिंह

अक्षरा सिंह भी भोजपुरी की उन अभिनेत्रियों में से एक हैं, जो वुमन सेंट्रिक फिल्मों के लिए जानी जाती हैं और फिल्में अपने बूते हिट कराने का दम रखती हैं। वो इंडस्ट्री की ऐसी अभिनेत्री हैं, जो ना केवल एक्टिंग करती हैं बल्कि गाने भी गाती हैं। उनके खुद के म्यूजिक एलबम्स आते हैं, जो इंटरनेट पर बवाल काट जाते हैं। उनकी वुमन सेंट्रिक फिल्म की बात की जाए तो इसमें ‘जानू आई लव यू’ जैसी फिल्में शामिल हैं। आज अक्षरा का स्टारडम ऐसा है कि कोई फिल्म हिट कराने के लिए उन्हें किसी हीरो की जरूरत नहीं है। वो कमाई भी किसी हीरो से कम नहीं करती हैं। ना ही उनकी फैन फॉलोइंग किसी से कम है।

आम्रपाली दुबे

भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे की जोड़ी वैसे तो निरहुआ दिनेश लाल यादव के साथ हिट है। लेकिन, एक्ट्रेस ने अपने करियर में एक मूव जरूर लिया है। वुमन सेंट्रिक फिल्मों की तरफ उनका रुझान काफी बढ़ा है। आज इंडस्ट्री में उनका स्टारडम ऐसा है कि उनकी कोई भी फिल्म या गाना आता है तो वो वायरल हो जाता है। फैंस हीरो के जैसे ही उनकी भी झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। वो ‘विद्या’, ‘परिवर्तन’, ‘दाग एगो लांछन’ और ‘कभी खुशी कभी गम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं, जो वुमन सेंट्रिक फिल्में रही हैं।

स्मृति सिन्हा

भोजपुरी एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा ने भी करियर में लंबा ब्रेक लेने के बाद कमबैक किया तो उनका भी रुझान वुमन सेंट्रिक फिल्मों की ओर बढ़ा। स्मृति सिन्हा अपने करियर में पवन सिंह, खेसारी लाल, दिनेश लाल यादव जैसे स्टार्स के साथ काम किया है लेकिन, आज वो कोई भी फिल्म हिट कराने का बूता रखती हैं। उनकी वुमन सेंट्रिक फिल्म ‘चटोरी बहू’ जैसी मूवीज रही हैं। ये 2024 की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार थी।

Bhojpuri Adda: पवन सिंह की फोटो संग वाइफ ज्योति सिंह ने महाकुंभ में लगाई डुबकी, एक्टर ने कसा तंज, कहा- ‘भक्ति भाव भी मजाक बन गया है’