टीवी शोज और फिल्मों काम दिलाने के नाम पर ठगी और लूटपाट जैसी घटनाएं आमतौर पर होती रहती हैं, लेकिन अब हाल ही में जो बड़ा मामला सामने आया है, वह घटना आपको हैरान कर सकती है। एक महिला ने दावा किया है कि उसके साथ एक फर्जी कास्टिंग एजेंट ने कपिल शर्मा के शो में काम दिलाने के बहाने अपने घर पर बुलाया था और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का नाम आनंद सिंह बताया जा रहा है।
यह घटना महाराष्ट्र के पालघर स्थित नालासोपारा में हुई है और तुलिंज पुलिस स्टेशन में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। 26 साल की महिला ने दावा किया है कि 20 मई को, आरोपी आनंद सिंह ने उन्हें ऑडिशन देने अपने घर बुलाया था और साथ ही ये वादा किया था कि अगर उसे उनका ऑडिशन पसंद आया, तो वो अपने साथी कास्टिंग एजेंट से कहकर उन्हें ‘द कपिल शर्मा शो’ में काम दिला देगा। जब पीड़िता उसके घर पहुंची तो आरोपी ने उनके साथ जबरदस्ती की।
जब महिला ने विरोध करने की कोशिश की तो उसने गालीगलौज करते हुए पीड़िता के साथ मारपीट की। साथ ही इस कास्टिंग एजेंट ने पीड़िता को ये धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने इस बारे में किसी को कुछ बताने की कोशिश की, तो वो उन्हें जान से मार देगा। आरोपी ने पीड़िता को घर में बंद कर दिया. पीड़िता ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर मदद मांगी तो पुलिस मौके पर पहुंची और उसे बचाया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ नालासोपारा के तुलिंज पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
पीड़िता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि आरोपी ने खुद को टीवी की जानी-मानी हस्तियों से परिचय होने का यकीन दिलाया था। उसने कपिल शर्मा के शो में काम दिलाने का भी झूठ बोला था। पीड़िता ने आगे बताया कि उसे उम्मीद थी कि आनंद उसे कपिल के शो में काम दिला देगा।
वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़िता की आरोपी से मुलाक़ात एक परिचित के जरिए हुई थी। जब महिला नालासोपारा में आनंद के घर गई तो उसका रेप किया गया। पीड़िता की शिकायत पर तुलिंज पुलिस स्टेशन में आरोपी आनंद सिंह के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376, 323, 504, 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।