बॉलीवुड फिल्म निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ को लेकर चर्चा में है। फिल्म 28 सितंबर को सिनेमाघरों रिलीज हो चुकी है। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिल रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने जहां बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार बिजनेस किया था।
इस फिल्म की सफलता को देखते हुए लगने लगा था कि विवेक अग्निहोत्री एक बार फिर कमाल कर दिखाएंगे। हालांकि ऐसा नहीं हुआ, द वैक्सीन वॉर बॉक्स ऑफिस पर बेहद खराब परफॉर्मेंस कर रही है। फिल्म में बहुत मुश्किल से 2 करोड़ का कलेक्शन कर पाई है।
इसी बीच एक न्यूज पोर्टल ने फिल्म के खराब प्रदर्शन को लेकर ट्वीट किया, जिस पर कंगना रनौत विवेक अग्निहोत्री का सपोर्ट करती नजर आईं। इस पर एक महिला ने कंगना को फिल्ममेकर का सपोर्ट करने से मना किया और कहा कि विवेक अग्निहोत्री बहुत की घटिया आदमी हैं उन्हें फिल्ममेकर का सपोर्ट नहीं करना चाहिए।
कंगना रनौत ने किया विवेक अग्निहोत्री का सपोर्ट
दरअसल एक न्यूज पोर्टल को जवाब देते हुए कंगना रनौत ने लिखा है कि “आप किसी फिल्म के बारे में इतनी घटिया बातें क्यों लिखना चाहते हैं? क्या सफलता का मतलब सिर्फ पैसा है ?? आप सब कलाकारों को इस तरह अपमानित क्यों करते हैं? सभी रिलीज हुई फिल्मों में से द वैक्सीन वॉर को सबसे अच्छे रिव्यू मिले, एक अच्छी तरह से बनाई गई फिल्म अपने आप में सफलता नहीं है? क्या सभी व्यवसाय हमेशा मुनाफ़ा देखते हैं? कुछ प्रयास सफल होते हैं और कुछ नहीं। क्यों गिद्धों की तरह हमेशा लाशें ढूंढते रहते हो? श्रद्धांजलियां लिख रहे हैं? तुम जैसे लोगों को शर्म आनी चाहिए। आप जैसा कोई व्यक्ति जो घर पर बैठा है और जिसे फिल्मों का ‘एफ’ भी नहीं पता है। आप इतना बुरा, क्रूर और आलोचनात्मक होने का साहस कैसे जुटा लेते हो?”
महिला ने विवेक अग्निहोत्री पर लगाए आरोप
कंगना रनौत के इस ट्वीट पर एक महिला ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “माई लव उनका सपोर्ट मत करो। विवेक अग्निहोत्री से ज्यादा घटिया कोई नहीं हो सकता। उसने नशे में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया। वह आर्टिस्ट नहीं है। देखिए उन्होंने शाहरुख खान के बारे में भी क्या कुछ कहा था। उसे विशेष रूप से आप जैसे सीधे बोलने वाले लोगों से सहानुभूति की आवश्यकता नहीं है।”
कंगना ने दी प्रतिक्रिया
महिला के इस ट्वीट पर कंगना ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “मैं हर किसी के लिए खड़ी हूं। यहां तक कि उनके लिए भी जिन्होंने मुझे बर्बाद करने के लिए अपनी क्षमता के हिसाब से सबकुछ किया। मैं अच्छे भविष्य सभी की भलाई के लिए खड़ी हूं।”