Will Tamilrockers Leaks Mission Mangal Full movie online to Download: अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन मंगल’ 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। जहां फिल्म की रिलीज से अक्षय के फैन्स बेहद उत्साहित हैं। वहीं दूसरी ओर ‘मिशन मंगल’ पर पायरेसी का साया मडरा रहा है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि ‘मिशन मंगल’ को पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) ऑनलाइन लीक कर सकती है। फिल्म के लीक होने से ‘मिशन मंगल’ के मेकर्स को चपत लग सकती है। ऐसे में फिल्म स्टार्स के फैन्स बेहद परेशान हैं।

तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) हमेशा बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली नई फिल्मों को अपना शिकार बनाती है। पाइरेटेड वेबसाइट फिल्म के कॉपीराइटेड कंटेंट को गैरकानूनी तरीके से ऑनलाइन उपलब्ध करा देती है। फिल्म को रिलीज वाले दिन ही लीक करने से फिल्म की कमाई पर भी असर पड़ता है। हालांकि इन सब बातों की परवाह किये बिना तमिलरॉकर्स (Tamilrockers) लगातार ऐसी हरकतें करता आ रहा है। चौंकाने की बात यह है कि फिल्म को लीक करने के अलावा तमिलरॉकर्स उसे फ्री में देखने और डाउनलोड करने का भी दावा करता है। ऐसे में लोग फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की बजाए ऑनलाइन तमिलरॉकर्स पर सर्च करते हैं।

यदि मिशन मंगल फिल्म लीक होती है तो यह कोई पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं होगी जो लीक हुई होगी। इसके पहले भी तमिलरॉकर्स भारत, दे दे प्यार दे, मणिकर्णिका, जजमेंटल है क्या और सिंबा समेत कई फिल्मों को लीक कर चुका है। इसके अलावा तमिलरॉकर्स दक्षिण भारतीय फिल्मों को भी अपना शिकार बनाता है। इस लिस्ट में रजनीकांत, धनुष और अजीत समेत अन्य स्टार्स की फिल्मों के नाम शामिल हैं। हालांकि अब हाईकोर्ट ने तमिलरॉकर्स पर शिंकजा कसते हुए दिखाई पड़ रहा है। दिल्ली हाईकोर्ट ने इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स (ISPs) को निर्देश दिया है कि वह तमिलरॉकर्स, कैटमूवीज, EZTVऔर लाइमटॉरेंट जैसी पाइरेटेड वेबसाइट्स को सर्विस देना बंद करे।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)