Total Dhamaal Movie: ‘टोटल धमाल’ फिल्म पर पाइरेसी का साया मंडरा रहा है। चर्चा तेज है कि पाइरेटेड वेबसाइट Tamilrockers ‘टोटल धमाल’ को लीक कर सकती है। फिल्म ने 22 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म की रिलीज के कुछ ही घंटों के बाद ऐसी खबरें आ रही हैं कि Tamilrockers ‘टोटल धमाल’ को लीक करने की तैयारी में है। लीक की खबरों से फिल्म के सितारों के फैन्स बेहद परेशान हैं। माना जा रहा है कि यदि फिल्म लीक हो जाती है तो ‘टोटल धमाल’ की कमाई में जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा।
‘टोटल धमाल’ के लीक होने की चर्चा इसलिए तेज है क्योंकि पहले भी Tamilrockers बॉलीवुड लेकर टॉलीवुड तक की कई रिलीज को अपना शिकार बना चुका है। दरअसल Tamilrockers नई रिलीज के पहले कम क्वालिटी प्रिंट को लीक करता है। उसके कुछ समय के बाद पाइरेटेड वेबसाइट फिल्म के HD प्रिंट को ही लीक कर मुफ्त में डाउनलोड करने का भी दावा करती है। इंद्र कुमार के निर्देशन में बनी ‘टोटल धमाल’ की लीक की खबरों ने मेकर्स की भी टेंशन बढ़ा दी है।
Total Dhamaal Movie Review, Box Office Collection LIVE Updates:
फिल्मों को पाइरेसी से बचाने के लिए मेकर्स के अलावा हाईकोर्ट भी सख्त कदम उठा चुका है। इसके बावजूद भी Tamilrockers को रोक पाना संभव नहीं हो रहा है। 2.0 की रिलीज के वक्त मद्रास हाईकोर्ट ने अवैध फिल्म डाउनलोड करने की वेबसाइट्स के डोमेन को रद्द करने का आदेश दिया था। जिसके बाद करीब 12 हजार वेबसाइट्स के डोमेन बंद किये गए थे, जिसमें 2 हजार केवल तमिलरॉकर्स के ही शामिल थे। Tamilrockers ने हाल ही में जो फिल्में लीक की हैं, उसमें ‘मणिकर्णिका’, ‘सिंबा’, ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’, ‘उरी’ और ‘गली बॉय’ समेत कई नई रिलीज शामिल हैं।
‘टोटल धमाल’ को देखने का प्लान बनाने से पहले ये रिव्यू जरुर पढ़ लें