Manikarnika The Queen Of Jhansi: कंगना रनौत स्टारर फिल्म मणिकर्णिका ने 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। फिल्म को पब्लिक और क्रिटिक्स का अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। माना जा रहा है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे पर धमाकेदार कमाई कर सकती हैं। एक ओर कंगना के फैन्स फिल्म के मिल रहे पॉजिटिव कमेंट्स से खुश हैं तो वहीं उनके मन में फिल्म के लीक होने का भी डर सता रहा है। दरअसल पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स नई रिलीज को अपना शिकार बनाते हुए फिल्मों को लीक कर देती है। ऐसे में चर्चा तेज है कि क्या कंगना की फिल्म को भी तमिलरॉकर्स लीक कर देगा?

फिल्म को लीक से बचाने के लिए मेकर्स के लिए ओर से उठाए जाने वाले कदम नाकाम साबित हो रहे हैं क्योंकि तमिलरॉकर्स फिल्मों को लीक करने से बाज नहीं आ रहा है। तमिलरॉकर्स खासतौर पर साउथ फिल्मों को लीक करने के लिए कुख्यात है लेकिन अब बॉलीवुड फिल्मों को भी लीक कर रहा है। तमिलरॉकर्स ने रणवीर सिंह की आखिरी रिलीज सिंबा को भी लीक कर चुका है। वहीं रजनीकांत और अक्षय कुमार स्टारर 2.0 को लीक से बचाने के लिए मेकर्स ने टेक्निकल टीम को नियुक्त किया था। हालांकि सुरक्षा में सेंध मारते हुए तमिलरॉकर्स ने 2.0 को रिलीज के कुछ ही समय के बाद लीक कर दिया था।

तमिलरॉकर्स पहले फिल्मों के ब्लर प्रिंट को अपलोड करता है, साथ ही उसे फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा करता है। लेकिन बाद में इस कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट में फिल्म का एचडी वर्जन भी अपलोड कर दिया जाता है। फिल्मों को लीक से बचाने के लिए कोर्ट ने हाल ही में सभी गैरकानूनी रूप से डाउनलोड करने वाली वेबसाइट्स के डोमेन को रद्द करने का आदेश दिया था। जिसमें सबसे ज्यादा वेबसाइट के डोमेन तमिलरॉकर्स के ही पाए गए थे। तमिलरॉकर्स की लीक लिस्ट में मारी-2, सिंबा, केदारनाथ, द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर और वाय चीट इंडिया जैसी नई रिलीज फिल्में शामिल हैं।