एटली के निर्देशन में बनी एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘जवान’ ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। फिल्म फैंस को काफी पसंद आ रही है, यही कारण है कि फिल्म साल 2023 की अब तक की सबसे बड़ी हिट साबित हुई है।
300 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने रिलीज के 10 दिन में ही फिल्म ने 800 करोड़ की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 491.63 करोड़ का कलेक्शन किया है, और जल्द ही 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली है।
इसी बीच एटली ने अपने हालिया इंटरव्यू में फिल्म और इसके कलाकारों को लेकर खुलकर बातचीत की है। इसके अलावा एटली ने फिल्म को ऑक्सर्स में भेजने की इच्छा भी व्यक्त की है।
ऑस्कर्स में जाएगी जवान
दरअसल फिल्म निर्देशन एटली से हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान पूछा गया कि “क्या उनकी नजर ऑस्कर्स पर है?” इसका जवाब देते हुए एटली ने कहा कि “बेशक। जवान को भी जाना चाहिए। मुझे लगता है कि बॉक्स ऑफिस पर कमाल करने वाले हर प्रयास, हर निर्देशक, हर तकनीशियन की नजर जो सिनेमा में काम कर रहा है, उनकी नजर गोल्डन ग्लोब्स, ऑस्कर, राष्ट्रीय पुरस्कार, हर पुरस्कार पर है। तो निश्चित रूप से हां, मैं भी जवान को ऑस्कर में ले जाना पसंद करूंगा। चलो देखते हैं। मुझे लगता है कि खान सर भी अगर इस इंटरव्यू को देख या सुन रहे हैं तो इसपर मैं उनकी भी राय लेना चाहूंगा। मैं उन्हें कॉल भी करूंगा और पूछूंगा कि क्या हमें फिल्म को ऑस्कर्स के लिए भेजाना चाहिए या नहीं?”
शाहरुख खान को जूम पर सुनाई थी एटली ने फिल्म की कहानी
एटली ने आगे बताया कि उन्होंने साल 2020 में शाहरुख खान को जवान की कहानी सुना दी थी। एटली ने कहा कि “मैंने कभी भी जूम कॉल पर किसी को फिल्म की कहानी नहीं सुनाई थी। लेकिन मैं अपनी इस फिल्म की कहनी को सुनाने के लिए लॉकडाउन के खत्म होने का इंतजार नहीं कर पा रहा था। इसके बाद मैंने खान सर को कॉल किया और जूम पर मीटिंग करने के लिए पूछा। और फिर पूरा साढ़े तीन घंटे का समय लेकर किंग खान ने कहानी सुनी। सर को फिल्म की कहानी पसंद आई और फिर हमने इस पर काम शुरू किया।”