बी-टाउन के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान (Salman Khan) की जिंदगी में भले ही कई लड़कियां रही हों, लेकिन 58 साल के दबंग खान अभी तक कुंवारे हैं। पहले उनका नाम ऐश्वर्या राय बच्चन से लेकर कटरीना कैफ तक से कई एक्ट्रेस के साथ जुड़ चुका है।
सलमान खान कब शादी करेंगे? इस सवाल का जवाब पूरा देश जानना चाहता है। एक्टर के फैंस उन्हें शादी करते हुए देखना चाहते हैं। इसी बीच एक्टर का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक हॉलीवुड से आई जर्नलिस्ट उनके सामने मैरिज प्रपोजल रखती नजर आ रही है। हालांकि इस ऑफर को सलमान खान बाद में रिजेक्ट कर देते हैं।
सलमान खान को जब महिला ने किया प्रपोज
दरअसल यह वीडियो तब का है जब सलमान खान एक इवेंट के लिए अबू धाबी गए थे। इस दौरान सलमान खान मीडिया से भी रूबरू हुए थे। वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान मीडिया से बातचीत कर रहे थे, तब महिला जर्नलिस्ट ने उनसे अपने दिल की बात की। महिला ने कहा कि “मैं हॉलीवुड से आई हूं, सिर्फ आपसे एक सवाल पूछने के लिए. जब से मैंने आपको देखा है, मैं आपसे प्यार करने लगी हूं।”
इस पर सलमान खान कहते हैं कि “आप शाह रुख खान की बात कर रही हैं ना?” सलमान की बात सुनकर महिला कहती है कि “नहीं, मैं सलमान खान की बात कर रही हूं। क्या आप मुझसे शादी करेंगे?” इसके जवाब में सलमान कहते हैं कि “मेरी शादी के दिन जा चुके हैं। तुम्हें 20 साल पहले मिलना चाहिए था।” अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
शादी करना चाहते थे सलमान
सलमान खान कथित रूप से इस दिनों यूलिया वंतूर को डेट कर रहे हैं। बता दें कि कॉफी विद करण’ में सलमान ने कबूल किया था कि वो वास्तव में संगीता बिजलानी से शादी करना चाहते थे, लेकिन बात नहीं बनी। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो दोनों की शादी की डेट फाइनल हो गई थी, इतना ही नहीं कार्ट में प्रिंट हो चुके थे। वहीं एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वह ‘टाइगर बनाम पठान’ में नजर आएंगे।
