Rasha Thadani: 90 के दशक की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस रवीना टंडन (Raveena Tandon) ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में अभिनय किया और एक्टिंग का लोहा मनवाया। उन्होंने अक्षय कुमार के साथ मोहरा में ‘टिप टिप बरसा पानी’ से आग ही लगा दी थी। ये गाना आज भी लोगों के जहन में है। इसके साथ ही गोविंदा और रवीना की जोड़ी जिस फिल्म और गाने में रही है उसने कमाल ही कर दिया है। अब ठीक उसी तरह से राशा थडानी ने अपनी पहली फिल्म ‘आजाद’ के गाने ‘उई अम्मा’ से सारी लाइमलाइट ही चुरा ली। उन्होंने डांस को इतने परफेक्शन के साथ किया कि कमाल ही हो गया। वहीं, काम के प्रति उनका डेडिकेशन भी कमाल का है। हाल ही में उनका वीडियो सामने आया जिसमें उन्हें शूट के दौरान 12वीं क्लास के बोर्ड एग्जाम की तैयारी करते हुए देखा जा सकता है। ऐसे में चलिए एक नजर डालते हैं कि वो मां रवीना टंडन की लेगेसी को बढ़ा पाती हैं या नहीं…
राशा थडानी ने पहली फिल्म के गाने से चुराई लाइमलाइट
राशा थडानी फिल्म ‘आजाद’ से डेब्यू करने वाली हैं। इसके पहले ही उन्होंने मूवी के एक गाने से सारी लाइमलाइट चुरा ली है। वो भी ऐसा लाइमलाइट बटोरी है कि पहले शायद ही कोई स्टारकिड्स रहा होगा, जिसे इतना हाइप मिला होगा। फिर चाहे वो सारा अली खान हों या फिर अनन्या पांडे। जबकि सारा ने सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड डेब्यू किया था और अनन्या ने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से। दोनों ही बड़ी फिल्में थीं लेकिन, वो अपनी एक्टिंग से राशा के मुकाबले इतनी लाइमलाइट नहीं बटोर पाई थीं। हालांकि, फिल्मों की चर्चा खूब रही थी। अगर आपने देखा हो तो रवीना टंडन ने फिल्म ‘पत्थर के फूल’ से साल 1991 में डेब्यू किया था और उन्होंने भी पहली ही फिल्म से काफी लाइमलाइट चुराई थी। इसके लिए उन्हें न्यू फेस ऑफ द ईयर का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था। ठीक उसी तरह से राशा ने फिल्म के गाने से तारीफें बटोरी है।
राशा थडानी के डांस में दिखा परफेक्शन
अगर बात की जाए राशा थडानी क्यों एक ही गाने से इतनी लाइमलाइट बटोर रही हैं तो रवीना टंडन की बेटी राशा का गाना ‘उई अम्मा’ एक आइटम नंबर है। इसके जरिए उन्होंने 19 साल की उम्र में ही आइटम नंबर कर लिया। साथ ही गाना इंटरनेट पर ट्रेंडिंग लिस्ट में बना हुआ है। इतना ही नहीं, गाने में राशा की परफॉर्मेंस ने स्क्रीन पर अलग ही छाप छोड़ी है। उनकी डांसिंग स्किल को देखकर कोई भी नहीं कहेगा कि ये उनकी डेब्यू फिल्म का गाना है। उन्होंने इतने परफेक्शन के साथ डांस मूव्स दिखाएं जिसकी जितनी तारीफ हो वो भी कम होगी। गाने की कोरियोग्राफी कमाल की है लेकिन, पर्दे पर निखारने का काम राशा ने बखूबी किया है। फिर चाहे उनके गाने में डांस मूव्स की हो या फिर एक्सप्रेशन की।
नजर आई रवीना टंडन की झलक
‘उई अम्मा’ में राशा थडानी की परफॉर्मेंस देख रवीना टंडन के फैंस कायल हो गए हैं। उनके डांस स्टेप्स और अदाएं देखकर हर किसी को 90 के दशक वाली रवीना टंडन की याद आ गई है। वैसे भी राशा खूबसूरती के मामले में मां रवीना टंडन से कम नहीं लगती हैं। वो अक्सर ही अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में रही हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी खूबसूरती की तुलना रवीना से होती रही है। वहीं, अब जब उनके डांस मूव्स देखने के लिए मिले तो कहीं ना कहीं 90 के दशक वाली रवीना की झलक देखने के लिए मिली, जिसे लोगों ने खूब सराहा। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब डांस इतना परफेक्ट किया तो एक्टिंग भी अच्छी हो सकती है।
स्टारकिड्स से कैसे अलग हैं राशा थडानी?
राशा थडानी की और बाकी स्टारकिड्स की तुलना की जाए तो वो बाकी स्टारकिड्स से काफी अलग हैं। सारा अली खान को एक्टिंग के साथ ही उनके संस्कारों के लिए काफी पसंद किया जाता है। वो हर धर्म के मंदिर में जाती हैं और पूजा पाठ करती हैं साथ ही सभी से लहजे से मिलती भी हैं, जिसे लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं, राशा थडानी भी कुछ इसी तरह से हैं। वो भी अपने संस्कारों और सहजता की वजह से काफी पसंद की जाती हैं। मां रवीना के साथ अक्सर मंदिर दर्शन के लिए जाती हैं। प्यार से लोगों से मिलती हैं। चकाचौंध भरी इस दुनिया से किसी ना किसी स्टारकिड्स की पार्टी से नशे में वीडियो वगैरह आ चुके हैं लेकिन, राशा को कभी इस तरह से नहीं देखा गया ना तो उनको किसी ने क्रिटिसाइज किया। वो अक्सर परिवार या फिर मां के साथ दिखाई देती हैं। अगर वो किसी पार्टी में जाती भी हैं तो वहां से नशे की हालत में तो नहीं दिखीं। बाकी स्टारकिड्स की एक्टिंग और परफॉर्मेंस भी उन्हें काफी अलग करती है।
इतना ही नहीं, आज के स्टारकिड्स अक्सर अपनी सभ्यता के बारे में ना जानने की वजह से ट्रोल्स का शिकार होते हैं। जैसे सोनाक्षी सिन्हा ‘रामायण’ से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दे पाई थीं जबकि उनकी फैमिली में रामायण के नाम हैं और उनके घर में ये सब चीजें काफी मानी जाती रही हैं। वहीं, हाल ही में ‘आजाज’ के प्रमोशन के दौरान राशा थडानी को भगवत गीता के बारे में बात करते हुए देखा गया था। उस वीडियो में वो श्री कृष्ण द्वारा दी गई सीख के बारे में बताती नजर आई थीं। उनके इस ज्ञान की भी तारीफ की गई थी। उस समय भी राशा ने काफी लाइमलाइट बटोरी थी।
राशा थडानी बढ़ा पाएंगी मां रवीना टंडन की लेगेसी
वहीं, अब अगर बात की जाए राशा थडानी के मां रवीना टंडन की लेगेसी आगे बढ़ाने के बारे में तो देखिए अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा। राशा पिछले काफी समय से अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में रही हैं। फैंस उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस मां रवीना टंडन की लेगेसी को उनके साथ देखना चाहते हैं। अब ‘आजाद’ का गाना ‘उई अम्मा’ ने इन उम्मीदों को और भी बढ़ा दिया है। डांस-एक्सप्रेशन तो ठीक रहा है लेकिन, अभी ये ट्रेलर जैसा ही है। क्योंकि फिल्म अभी बाकी है। फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चल पाएगा कि राशा की एक्टिंग कैसी है और वो अपनी पहली फिल्म से लोगों की उम्मीदों पर कितना खरा उतर पाई हैं। रही बात रवीना टंडन की लेगेसी की तो राशा के करियर के लिए अभी काफी समय है और कई मौके भी आएंगे जब वो अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में धाक जमा पाएंगी। साथ ही मां रवीना टंडन की लेगेसी भी बढ़ा पाएंगी। अब ये तो उनके पर निर्भर करता है कि वो दर्शकों के दिलों में कितनी जगह बना पाती हैं। हालांकि, पहली फिल्म में उन्हें रवीना टंडन के स्टारडम का फायदा मिल सकता है क्योंकि लोग रवीना टंडन की बेटी में उनको देख रहे हैं और रवीना स्टार रह चुकी हैं तो हर किसी के अंदर ये जानने के लिए एक्साइटमेंट है कि उनकी बेटी कैसी एक्टिंग करती हैं। खैर ये तो समय ही बताएगा कि वो मां रवीना टंड की लेगेसी को आगे बढ़ा पाती हैं या नहीं।
राशा थडानी अपने करियर और फिल्म के साथ ही अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही है। उनका नाम मलाइका अरोड़ा के बेटे अरहान खान के साथ जोड़ा गया था।