बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के युवा सांसद राघव चड्ढा 24 सितंबर को राजस्थान के उदयपुर में शादी के बंधन में बंधे थे। तब से यह कपल सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करके अपनी शादीशुदा जिंदगी की झलक देता रहता है।

दोनों इन दिनों अपनी शादी के बाद का खूबसूरत पीरियड एंजॉय कर रहे हैं। वहीं कपल अब अपने काम पर लौट चुका है। परिणीति इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘चमकीला’ की रिलीज की तैयारियों में लगी हैं।

वहीं हाल ही में परिणीति ने वडोदरा में एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया। जहां उनसे राजनीति में कदम रखने के बारे में सवाल किया। इस पर एक्ट्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए प्लानिंग बताई है।

राजनीति में एंट्री में करने के सवाल पर क्या बोलीं परिणीति

टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में परिणीति चोपड़ा से सवाल किया गया कि क्या राघव चड्ढा से शादी के बाद वह राजनीति में एंट्री करेंगी? इस सवाल का जवाब देते हुए परिणीति चोपड़ा ने कहा कि ‘मैं आपको हमारी सक्सेसफुल शादी का राज बताती हूं। वह बॉलीवुड के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं राजनीति के बारे में कुछ नहीं जानती। इसलिए मुझे नहीं लगता कि आप मुझे राजनीति में आते हुए देखेंगे। हालांकि हम दोनों पब्लिक लाइफ में हैं लेकिन हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमें पूरे देश से इतना प्यार मिलेगा। मुझे लगता है कि अगर आप सही इंसान के साथ हैं तो शादीशुदा जिंदगी सबसे अच्छी होती है।’

शादीशुदा जिंदगी के बारे में कही यह बात

एक्ट्रेस ने आगे अपनी लाइफ के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘वर्क-लाइफ में सही बैलेंस बनाना बहुत जरूरी है। भारत में ‘हमें इस बात का अंदाजा नहीं था कि हमें पूरे देश से इतना प्यार मिलेगा। मुझे लगता है कि अगर आप सही व्यक्ति के साथ हैं तो शादीशुदा जिंदगी सबसे अच्छी होती है। मैं असल में कड़ी मेहनत करने में विश्वास करती हूं लेकिन मुझे अपने दोस्तों से मिलना और छुट्टियों पर जाना भी पसंद है। जब मैं 85 या 90 वर्ष की हो जाऊं और पीछे मुड़कर देखूं तो महसूस करूं कि मैंने अपनी जिंदगी वैसे जी जैसे उसे जीना चाहिए।’